TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक Bill Gates ने दिल्ली में चलाया ऑटो, Video Viral

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्‍थापक बिल गेट्स नई दिल्ली की सड़कों पर हॉर्न बजाते हुए ऑटो चलाते देखे गए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। खूद बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो अपलोड किया है। ऑटो के फीचर्स बताते दिखे बिल वीडियो शेयर करते हुए बिल […]

bill gates
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्‍थापक बिल गेट्स नई दिल्ली की सड़कों पर हॉर्न बजाते हुए ऑटो चलाते देखे गए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। खूद बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो अपलोड किया है।

ऑटो के फीचर्स बताते दिखे बिल

वीडियो शेयर करते हुए बिल गेट्स ने लिखा, ‘मैंने आज महिंद्रा का इलेक्ट्रिक रिक्‍शा ट्रियो चलाया है, इसकी खासियत है कि ये सिंगल चार्ज पर 131 किमी. की रेंज देता है’। आगे उन्होंने कहा इसमें 4 लोग एक साथ सवारी भी कर सकते हैं।

पीएम मोदी से भी की मुलाकात

दरअसल, बिल गेट्स इन दिनों अपने फाउंडेशन के चैरिटी से जुड़े कामों के लिए इंडिया आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमोदी नरेंद्र मोदी और महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से भी मुलाकात की। आनंद महिंद्रा से मुलाकात के बाद वह कंपनी का ई रिक्‍शा ट्रियो चलाते देखे गए। इस वीडियो को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में पुरानी बॉलीवुड फिल्म ‘बाबू समझो इशारे, हॉरन पुकारे…पम पम पम…’ बजता सुनाई पड़ रहा है। बता दें आनंद महिंद्रा और बिल गेट्स हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एक ही क्लास में थे।  


Topics:

---विज्ञापन---