Mahakumbh 2025 Viral Girl Attack: 2025 महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) जो प्रयागराज (प्रयागराज) में हो रहा है इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। महाकुंभ में ही एक लड़की जिसका नाम मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) है वो भी लाइमलाइट में छाई हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लड़की की खूबसूरती इसी के लिए परेशानी का कारण बन गई है। वायरल गर्ल ने बताया की कुछ लोगों ने जबरन उनके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश की और उनके भाई के साथ भी मारपीट की गई। अब वो इतना डर गई है कि अब वो महाकुंभ का मेला छोड़ने के लिए मजबूर हो गई हैं।
मैं बहुत परेशान हो गई हूं
महाकुंभ 2025 में वायरल हुई लड़की मोनालिसा अपनी खूबसूरती से ही तंग आ गई है। अब उसने खुद एक वीडियो के जरिए बताया कि उसे मीडिया वालों और अन्य लोगों ने काफी परेशान किया। इस बात की वजह से मेरे माता-पिता भी बहुत परेशान हैं। अब इसी वजह से मेरे माता पिता मुझे वापस गांव भेज रहे हैं। वो बोली की मैं बहुत परेशान हो गई हूं।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में मोनालीसा के वायरल वीडियो, हीरोइनों से कम नहीं
3 लाख कर्ज लेकर आई थी महाकुंभ
मोनालिसा ने बताया कि वो कर्ज में हैं। उन्होंने बताया कि हम महेश्वर से 3 लाख रुपये का कर्ज लेकर, कुछ रुद्राक्ष की माला लेकर आए थे। उसमें भी आप सोच रहे होंगे कि मोनालिसा उन मालाओं को बेचकर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमा रही हूं। लेकिन ऐसा नहीं है, मुझे 500 रुपये का भी फायदा नहीं हुआ है। बहुत से लोगों ने तो मेरी फेक मेल आईडी बना रखी है।
[videopress YoV9yff8]
योगी आदित्यनाथ से लगाई मदद की गुहार
मोनालिसा लोगों से और मीडिया से इतनी परेशान हो गई है कि अब उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अब उन्होंने मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ से मेरी विनती है कि मेरी मदद करें। मेरा बहुत मन था कि मैं इस मेले में रहूं, मैं इस मेले में बड़े मन से आई थी, लेकिन अब मैं सब लोगों से परेशान होकर महेश्वर जा रही हूं। मेरे मम्मी-पापा मुझे वापस भेज रहे हैं।
भाई पर हुआ हमला
मोनालिसा ने बताया कि कुछ लोग जबरन मेरे यहां आए और फोटो खिंचवाने के लिए। उन्होंने कहा कि आपके पापा ने यहां भेजा, मैंने मना किया तो वो जबरन अंदर घुस गए, मैं डर गई। अंधेरा होता है यहां कोई भी नहीं होता और मुझे डर लगता है कि कोई कुछ कर न दे। मेरा भाई गुस्से में उनका मोबाइल लेने गया तो 9 लोगों ने मेरे भाई को मिलकर मारा। यहां के लोगों को बोलने जाएं तो वो हमें ही बातें सुनाते हैं।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में मोनालिसा वायरल क्यों? ज्योतिषी बोले-इस ग्रह का चक्कर