Mahakumbh 2025 Viral People: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का जबरदस्त हाइप बना हुआ है। करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। महाकुंभ से हर दिन कई सारी रील्स और वायरल हो रहे हैं सो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कोई अपनी सुंदर आंखों की वजह से खबरों में बना हुआ है तो कोई काटों में लेटकर। ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हें अब से पहले लोग जानते ही नहीं थे, लेकिन आज वो इतना बड़ा नाम बन गए हैं कि हर किसी की जुबान पर चढ़े हुए हैं। आइए आज हम उन 7 चेहरों के बारे में बात कर लेते हैं जो रातों रात फेमस हो गए।
मोनालिसा
सबसे पहले बात कर लेते हैं सुंदर आंखों वाली मोनालिसा की जो इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। महाकुंभ के मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली ये लड़की एक गरीब परिवार से आती है। लेकिन इसकी आंखें इतनी सुंदर हैं कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। कथित तौर पर मोनालिसा को फिल्म मेकर सनोज मिश्रा ने फिल्म का ऑफर भी दे दिया है। वो रातों रात इतनी फेमस हो गई हैं कि सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni का विवादों से रहा नाता, कभी टॉपलेस फोटोशूट तो कभी डॉन से जुड़ा नाम
IITian बाबा
इस लिस्ट में अगला नाम है IITian बाबा अभय सिंह का। वो इतने पढ़े-लिखे हैं कि जब रिपोर्टर को एजुकेशन के बारे में बताया तो एक बार के लिए तो वो भी शॉक्ड हो गया। IITian बाबा ने अपनी पूरी कहानी महाकुंभ में बताई और बताया कि कैसे वो इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ मोक्ष की राह पर निकल पड़े।
हर्षा रिछारिया
इस लिस्ट में एक और नाम है जो वायरल हो गया है। हम बात कर रहे हैं हर्षा रिछारिया की जो पेशे से मॉडल और होस्ट हैं। लेकिन वो इतनी फेमस नहीं थी जितनी महाकुंभ में आने के बाद हो गईं। हर्षा ने ग्लैमर की दुनिया को छोड़ साध्वी बनने का फैसला किया, और उन्हें सबसे सुंदर साध्वी का टैग भी मिला। लेकिन वो इतनी ज्यादा ट्रोल हो गईं कि बीच में ही महाकुंभ छोड़कर जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: मोनालिसा ने Mahakumbh 2025 क्यों छोड़ा? ‘वायरल गर्ल’ ने खुद बताई आपबीती
एयर होस्टेस
इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक एयर होस्टेस लाखों की नौकरी छोड़कर साध्वी बनने के लिए आई हैं। जब उनसे पूछा गया कि वो साध्वी क्यों बनना चाहती हैं तो लड़की ने कहा बेशक लाखों की नौकरी और एयर होस्टेस बनना लड़कियों की इच्छा है, लेकिन मन की खुशी भी तो कुछ होती है।
'कांटे वाले बाबा'
महाकुंभ 2025 में एक इंसान है जो रातों रात इतना वायरल हो गए हैं कि सोशल मीडिया पर छा गए हैं। हम बात कर रहे हैं कांटे वाले बाबा की। बिहार के कटिहार के रहने वाले कांटे वाले बाबा का नाम रमेश कुमार मांझी है जो महाकुंभ में छाए हुए हैं।