Madhya Pradesh Bulldozer Viral video: पिछले कुछ समय से अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर का खूब प्रयोग किया गया। प्रशासन की तरफ से बुलडोजर का प्रयोग अतिक्रमण हटाने के लिए भी किया जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अतिक्रमण हटाने पहुंची एक टीम को महिला का 'भुतहा' डांस देखकर भागना पड़ गया।
मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर का बताया जा रहा है। जहां प्रशासन से जुड़ा अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था लेकिन महिलाओं ने ऐसा डांस दिखाया कि बुलडोजर चालक को गियर बदलना पड़ गया और वापस आना पड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बालों को खोलकर डांस कर रही है और अन्य महिलाएं भी विरोध कर रही हैं।
'भुतहा' डांस देख भागा बुलडोजर
कुछ देर बाद महिलाओं की संख्या बढ़ गई और बुलडोजर को वापस खदेड़ने लगीं। एक महिला अपने बाल खोलकर अजीब तरीके से डांस करने लगी। यह सब देखकर बुलडोजर चालाक ने वहां से पीछे हटने का फैसला किया। बताया गया कि राजस्व की टीम का विरोध करने के लिए कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी की। इसके बाद पूरा अमला वहां से वापस लौट गया।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा कि बुलडोजर भगाने का सबसे सटीक और अच्छा तरीका! एक ने लिखा कि गजब है भाई हंगामा करो, कब्ज़ा कर लो और जब प्रशासन पहुंचे तो भूत बचाने पहुंच जाएगा। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बुलडोजर तो भेजना सब जानते हैं लेकिन बुलडोजर को वापस कैसे भेजना है, वो इन महिलाओं ने बता दिया।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम युवती का FB लाइव देख अब्बा को आया जोश, मारा घूंसा बेटी बेहोश, देखें Viral Video
महिलाओं ने जब राजस्व की टीम पर हमला बोला, उस वक्त वहां प्रशासन से जुड़े कई लोग मौजूद थे। महिलाओं ने पत्थरबाजी की, जिसे देखते हुए टीम ने वहां से वापस निकलने का फैसला किया। इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।