TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पुष्पा स्टाइल मारते पुलिसवाले का वीडियो वायरल, इंदौर के DCP ने किया तलब

Indore Viral Video : मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी चलती बाइक पर नियमों की धज्जियां उड़ाता दिखाई दे रहा है।

Indore Viral Video : मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी बाइक पर पीछे बैठा है और एक शख्स बाइक चला रहा है। दोनों बाइक से जा रहे हैं लेकिन दोनों के सिर पर हेलमेट नहीं है। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी चलती बाइक पर सिगरेट पी रहा है। एक शख्स ने दोनों का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें बाइक चला रहा शख्स कह रहा है कि पुष्पा नाम है मेरा, झुकेगा नहीं साला! सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी चलती बाइक पर सिगरेट पी रहा है और उसके सिर पर हेलमेट भी नहीं है। जब एक अन्य शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो पुलिसकर्मी ने बड़े ही अभिमान में हाथ उठाकर वीडियो बनवाया, जैसे वह कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर निकला हो।

डीसीपी ने किया तलब

हालंकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी द्वारा नियमों को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया गया। वीडियो जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो इस पुलिसकर्मी को तलब कर लिया गया। पुलिसकर्मी को क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने तलब किया और बाइक चला रहे जितेंद्र सिंह तंवर का भी यातायात के उल्लंघन का चालान बनाया गया, दोनों को नोटिस जारी किया गया है। बाइक चालक जितेंद्र सिंह का कहना है कि आगे से वह इस तरह की गलतियां नहीं करेंगे और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आने वाले समय में वीडियो बनाएंगे। पुलिस की इस कार्रवाई की खूब चर्चा हो रही है। यह भी पढ़ें : महाकुंभ में दिखे Harry Potter? जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई बता दें कि पुलिसकर्मी पुष्पा 2 में किरदार निभाने वाले शेखावत की तरह दिखने वाले इंदौर के PRTS में पदस्थ जवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद नियमों की अनदेखी का आरोप लगा तो वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की है।


Topics:

---विज्ञापन---