नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी शानदार गेंदबाजी से एक बार फिर कमाल किया। लंच के बाद शमी ने क्रीज पर टिकने की कोशिश में जुटे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर होश उड़ाए। ये नजारा 25वें ओवर में देखने को मिला।
लंच के बाद शमी ने दिखाया जलवा
लंच के बाद शमी ने दूसरे सेशन की जबर्दस्त शुरुआत की। उन्होंने पहली ही गेंद पर मार्नस लाबुशेन को बड़ा झटका दिया। शमी की शानदार इनस्विंगर सटीक लाइन पर पड़ते हुए अंदर की ओर घुसती चली गई। ये बॉल इतनी घातक थी कि मार्नस ने जैसे ही स्ट्रेट ड्राइव खेलने के लिए बल्ला घुमाया, गेंद स्टंप्स पर रखी गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। इस तरह शमी ने लाबुशेन को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में बनाए 147 रन
मैच के स्कोर की बात करें तो फिलहाल 40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 29 और ट्रैविस हैड 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। फिलहाल स्पिन को इस विकेट से मदद मिलती नजर नहीं आ रही है। तेज गेंदबाज उमेश यादव भी 6 ओवर में 27 रन देकर खाली हाथ हैं। देखना दिलचस्प होगा कि मैच यहां से किस तरफ रुख बदलता है।