ट्रेन में छूट गया सामान तो क्या करना चाहिए? ऐसे मिल सकता है वापस
ट्रेन में सफर के दौरान सामान चोरी ना हो, इसलिए कई यात्री जंजीर लेकर चलते हैं और सामान को बांध लेते हैं लेकिन अगर आपका सामान चोरी ना हो बल्कि उतरते समय ट्रेन में छूट जाए या गलती से सामान की अदला बदली हो जाए तो आपको वापस कैसे मिलेगा? कई बार इस तरह की घटनाएं होती हैं तो यात्री इधर उधर भटकने के बाद उसे भूल जाते हैं क्योंकि उन्हें सामान वापस पाने का तरीका ही पता नहीं होता।
ट्रेन में भूल गए सामान तो क्या करें?
Ricky Railway Vlog नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में एक RPF जवान ने बताया कि अगर आप सामान भूल जाएं या सामान बदल जाए तो आपको परेशान नहीं होना चाहिए। ऐसे स्थिति में 139 पर कॉल करना चाहिए, जहां आपको कुछ सवालों का जवाब देना होगा। जैसे किस ट्रेन और किस कोच में सफर कर रहे थे, सीट का नंबर क्या था और साथ में बैग का कलर और साइज के बारे में आपसे जानकारी मांगी जाएगी।
ऐसे मिल सकता है वापस
इसके अलावा जिस स्टेशन पर आप उतर रहे हैं, वहां के स्टेशन मास्टर या RPF स्टेशन में जाकर आप सामान छूटने की जानकारी दे सकते हैं। RPF के जवान या ट्रेन स्टाफ तक यह संदेश भेज दिया जाएगा और सामान मिलने पर वह आपको सुरक्षित वापस कर दिया जाएगा।
एक ट्रेन यात्रा के दौरान एक शख्स, ट्रेन के कोच में मौजूद इलेक्ट्रिक बोर्ड से एक्सटेंशन बोर्ड लगा लिया था, RPF के जवानों ने जब उसे पकड़ा तो वह एक साथ कई मोबाइल फोन चार्ज कर रहा था। RPF कर्मचारियों ने बताया कि ऐसा करने से स्विच पर लोड अधिक पड़ेगा और शार्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है। और अगर ऐसा हो गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
यात्रा के दौरान कितना सामान ले जा सकते हैं यात्री?
RPF जवान ने बताया कि जनरल क्लास में 35 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं वहीं स्लीपर और AC 3 में 40 किलो तक वजनी सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं। AC 2 में 50 किलो और AC 1st में 70 किलो तक के सामान लेकर आप यात्रा कर सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.