TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘ये तेरा देश है, कुछ भी कर’, हरियाणा के शख्स ने ‘हिंदी-मराठी’ मामले में दिखाया आईना

Viral Video: महाराष्ट्र में इन दिनों हिंदी और मराठी का मुद्दा गर्माया हुआ है। पिछले दिनों महाराष्ट्र में भाषा का मुद्दा इतना बढ़ गया कि हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिलीं। राज्य में हिंदी भाषी लोगों के साथ अत्याचार किया गया। इस पर देशभर के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Photo Credit- Social Media
Viral Video: महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद पुराना है। यह पिछले दिनों में एक बार फिर से देखने को मिला। इस बार विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि कई जगह पर हिंसा की घटनाएं भी हुईं। यह मामला पूरे देश में छाया हुआ है, जिस पर नेताओं से लेकर आम जनता की भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हरियाणा का शख्स महाराष्ट्र के शख्स से हरियाणवी भाषा में बात करने को कहता है। इसके बाद जो हुआ, उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक शख्स को देखा जा सकता है। वह एक अन्य शख्स को आवाज लगाकर अपने पास बुलाता है। वह कहता है कि यहां महाराष्ट्र से कौन है। इस पर एक शख्स बाहर आता है। तब उससे पूछा जाता है कि तुम कहां से हो? इस पर वह बताता है कि मैं नासिक (महाराष्ट्र) का रहने वाला हूं। तभी हरियाणा का शख्स कहता है कि 'अब हरियाणवी में बात करके दिखाई।' इस पर हरियाणा में काम करने वाला नासिक का शख्स कहता है कि नहीं कर सकता और चुपचाप खड़ा रहता है। ये भी पढ़ें: खड़ी ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप के बाद पटरी पर फेंका, कट गया पैर

ये भारत तेरा देश है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र का निवासी ये शख्स हरियाणा में काम करता है। इस पर उससे पूछा जाता है कि अगर हरियाणवी नहीं बोल सकते, तो फिर यहां कैसे आ गए और कैसे काम कर रहे हो? इतने पर भी वह चुप रहता है। तभी हरियाणा वाला शख्स कहता है कि क्यों नहीं करेगा काम, ये तेरा देश है, ये इंडिया है, जो मर्जी चाहे वो कर। इतना सुनकर वह शख्स खुश हो जाता है। इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: ‘हमने फ्री बिजली की बात कभी नहीं की’, बोले हरियाणा के उर्जा मंत्री अनिल विज


Topics:

---विज्ञापन---