#HappyBirthdayAnna Trending on X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर आए दिन कई कीवर्ड ट्रेंड होते हैं, इनमें से कुछ कीवर्ड ऐसे होते हैं, जो टॉप में ट्रेंड करते हैं, लेकिन उसके पीछे की वजह हमें पता नहीं होती। ऐसा ही एक कीवर्ड #HappyBirthdayAnna आज सुबह से X के टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ सुबह से अब तक हजारों पोस्ट किए जा चुके हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि इस हैशटैग का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स को भी कीवर्ड के ट्रेंड का कारण नहीं पता था।
कौन हैं अन्ना?
X पर यह कीवर्ड #HappyBirthdayAnna आंध्र प्रदेश के राजनेता लोकेश नारा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि लोकेश नारा आंध्र प्रदेश के लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं और उन्हें जनता काफी पसंद भी करती है। लोग अपने फेवरेट नेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए #HappyBirthdayAnna के साथ-साथ #HBDPureHeartedLokesh कीवर्ड भी यूज़ कर रहे हैं। इस हैशटैग के साथ सुबह से अब तक 43 हजार पोस्ट किए जा चुके हैं।
फेमस लोकेश नारा
मालूम हो कि लोकेश नारा तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं। उन्होंने MLC पद के जरिए पंचायत राज और ग्रामीण विकास में काम किया। इसके अलावा उन्होंने आईटी और संचार मंत्री के रूप में भी कार्य किया। फिलहाल लोकेश नारा की तेलुगु देशम पार्टी सत्ता में नहीं है, लेकिन इसके बावजूद लोगों के दिलों में लोकेश नारा के लिए एक खास जगह है, जिसका सबूत हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है।