इंसान होने के शक में पेट काटा था अजगर का
श्रमिकों को लगा कि अजगर के पेट में उनका कोई साथी हो सकता है, इसलिए उन्होंने उसके पेट को काट डाला। 18 फीट के अजगर को बाद में श्रमिक अस्पताल लेकर गए। वहीं, लेबोरट्री में अजगर का पेट सामान्य से अधिक फूला हुआ था। इस पर साइंटिस्ट को शक हुआ कि अजगर ने किसी जानवर को निगलता है।जी-20 समिट में आए फ्रांस के राष्ट्रपति की Love Story, 16 की उम्र में अपनी ही टीचर को दे बैठे थे दिल
इसके बाद रोजी मूर और साथी वैज्ञानिकों की टीम ने अजगर के पेट का ऑपरेशन किया तो उसमें मगरमच्छ निकला। उधर, ऑपरेशन के दौरान वैज्ञानिक लगातार घबरा रहे थे। उन्हें शक था कि कहीं जीवित मगरमच्छ उन पर हमला न कर दे। यहां पर बता दें कि मगरमच्छ पूरी तरह मांसाहारी जानवर है और इंसानों पर हमला करने से नहीं चूकता है। वहीं, यह अपनी तरह का अनोखा मामला है जब एक अजगर के पेट से ऑपरेशन करके जीवित मगरमच्छ को निकाला है।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---