TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कौन हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस साइंटिस्ट, 18 फीट लंबे अजगर का ऑपरेशन किया तो चौंक गए लोग

scientist Rosie Moore: दुनिया की सबसे ग्लैमरस साइंटिस्ट में शुमार रोजी मूर (Rosiemoore) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ऐसा काम किया है, जिसे जानकर लोग दंग हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी वैज्ञानिकों की टीम के साथ मिलकर एक अजगर के पेट के अंदर से मगरमच्छ को निकाला है। यह अलग बात है […]

scientist Rosie Moore
scientist Rosie Moore: दुनिया की सबसे ग्लैमरस साइंटिस्ट में शुमार रोजी मूर (Rosiemoore) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ऐसा काम किया है, जिसे जानकर लोग दंग हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी वैज्ञानिकों की टीम के साथ मिलकर एक अजगर के पेट के अंदर से मगरमच्छ को निकाला है। यह अलग बात है कि ऑपरेशन से पहले ही अजगर की जान जा चुकी थी, क्योंकि उसके पेट में जीवित इंसान होने के शक में श्रमिकों ने उसका पेट फाड़ डाला था। हैरत की बात यह है कि रोजीमूर ने ऑपरेशन के दौरान सोचा भी नहीं होगा कि एक अजगर के पेट इतना बड़ा मगरमच्छ होगा। डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला अमेरिका का है। यहां फ्लोरिडा राज्य के एवरग्लेड्स इलाके में पिछले दिनों खेतों में काम कर रहे श्रमिकों ने 18 फीट लंबे बर्मीज अजगर को पकड़ लिया, जो बहुत अधिक मोटा लग रहा था। इसके बाद श्रमिकों ने अजगर का पेट काट डाला। कुछ देर बाद अजगर की मौत हो गई।

इंसान होने के शक में पेट काटा था अजगर का

श्रमिकों को लगा कि अजगर के पेट में उनका कोई साथी हो सकता है, इसलिए उन्होंने उसके पेट को काट डाला। 18 फीट के अजगर को बाद में श्रमिक अस्पताल लेकर गए। वहीं, लेबोरट्री में अजगर का पेट सामान्य से अधिक फूला हुआ था। इस पर साइंटिस्ट को शक हुआ कि अजगर ने किसी जानवर को निगलता है।

जी-20 समिट में आए फ्रांस के राष्ट्रपति की Love Story, 16 की उम्र में अपनी ही टीचर को दे बैठे थे दिल

इसके बाद रोजी मूर और साथी वैज्ञानिकों की टीम ने अजगर के पेट का ऑपरेशन किया तो उसमें मगरमच्छ निकला। उधर, ऑपरेशन के दौरान वैज्ञानिक लगातार घबरा रहे थे। उन्हें शक था कि कहीं जीवित मगरमच्छ उन पर हमला न कर दे। यहां पर बता दें कि मगरमच्छ पूरी तरह मांसाहारी जानवर है और इंसानों पर हमला करने से नहीं चूकता है। वहीं, यह अपनी तरह का अनोखा मामला है जब एक अजगर के पेट से ऑपरेशन करके जीवित मगरमच्छ को निकाला है।
 

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.