Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

दूध में कौन सा विटामिन नहीं होता? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

General Knowledge : दूध में ऐसा कौन सा विटामिन नहीं पाया जाता है जो शरीर के लिए जरूरी होता है? ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब पढ़िए

General Knowledge
General Knowledge:  कुछ दिलचस्प सवाल ऐसे होते हैं, जिनसे हम सीधे जुड़े होते हैं लेकिन उनका जवाब हमें नहीं पता होता। हम कुछ ऐसे ही सवालों की लिस्ट आपके सामने लेकर आते हैं जिसमें कुछ दिलचस्प सवाल, जवाब होते हैं। दूध का उपयोग तो हर घर में होता है। दूध को पूर्ण आहार कहा जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि दूध में कौन सा विटामिन नहीं होता है? शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो चलिए ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब जानते हैं। कद्दू और एवोकाडो फल हैं या सब्जी? कद्दू और एवोकाडो फल हैं, ना कि सब्जी। अंतरिक्ष में पहली सब्जी कौन सी उगाई गई थी? नासा और विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय ने अंतरिक्ष में पहली सब्जी - आलू उगाने में कामयाबी हासिल की थी। यह प्रक्रिया अक्टूबर 1995 में हुई थी। दुनिया में सबसे बदबूदार फल किसे कहते हैं? ड्यूरियन फल सबसे बदबूदार माना जाता है। मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड में डुरियो उगता है। इसमें सड़े हुए अंडे, मोजे और कचरे की जैसी गंध होती है। ब्रोकली को पकाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? ब्रोकली को पकाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसे भांप से पकाया जाए। यह भी पढ़ें : Trending Quiz: POLICE नाम नहीं बल्कि शार्ट फॉर्म है, फुल फॉर्म जानते हैं आप? विश्व में सबसे अधिक द्वीप किस देश में हैं? स्वीडन, 220,000 से अधिक द्वीप हैं! किस देश में कबूतर को दाना डालना गैरकानूनी है? दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में जंगली कबूतरों को खाना खिलाना अपराध है। कहा जाता है कि इससे दूसरों को परेशानी हो सकती है। इटली के वेनिस में भी इस पर रोक है। यह भी पढ़ें : भारत में नहीं तो किस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर? जानें जवाब दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज कहां है? डेनयांग-कुनशान ग्रैंड ब्रिज जो कि चीन में स्थित है। ये हाई स्पीड रेल के लिए बनाया गया है। यह ब्रिज साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था। दूध में कौन सा विटामिन नहीं पाया जाता है? दूध में आयरन और विटामिन सी अच्छी मात्रा में नहीं पाए जाते हैं। दूध में सबसे अधिक कैल्शियम मिलता है। विश्व का सबसे पुराना पुल कौन सा है? विश्व का सबसे पुराना ज्ञात पुल काज़र्मा ब्रिज या अर्कादिको ब्रिज है। ये पुल ग्रीस के पेलोपोनिस में अर्गोलिडा में स्थित है। बताया जाता है कि इसका निर्माण लगभग 1300 ईसा पूर्व में हुआ है।


Topics:

---विज्ञापन---