Jeet Adani Diva Shah Marriage Photo: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडाणी (Jeet Adani) की शादी दिवा शाह (Diva Shah) संग संपन्न हो गई है। जीत ने दिवा संग 7 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में 7 फेरे लिए। इस रॉयल शादी को बहुत ही पर्सनल तरीके से किया गया जिसकी तस्वीरें खुद गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने साथ में एक खास कैप्शन भी लिखा है। आइए आप भी देख लीजिए अडाणी परिवार की नई बहू की तस्वीरें।
निजी समारोह था
गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की शादी की चर्चाएं लंबे समय से चल रही थीं। अब फाइनली वो दिवा संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अडाणी ने अपने छोटे बेटे और बहू की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, और साथ में एक कैप्शन भी लिखा है।
उन्होंने लिखा- परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था।
यह भी पढ़ें: 5वें बच्चे को जन्म देने से पहले सीमा हैदर की कैसी हालत? वीडियो में पाकिस्तान से तुलना
गौतम अडानी दी बेटे बहू की शादी की जानकारी
गौतम अडाणी ने अपने नोट में लिखा- हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं। उनकी इस बात ने लोगों का दिल जीत लिया
बेटे संग ट्यूनिंग करते दिखे गौतम अडानी
गौतम अडाणी ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ हैं। गौतम ने जीत संग ट्यूनिंग करते हुए क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। वहीं गौतम की पत्नी भी काफी सुंदर लग रही हैं। उनका पूरा परिवार साथ में अच्छा लग रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
जीत अडानी के बारे में भी जान लें
अब जीत अडाणी के बारे में कुछ जान लेते हैं। दरअसल वो देश के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे हैं। वर्तमान में वो
वर्तमान में वो अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक के पद पर हैं।
बात उनकी पढ़ाई की करें तो जीत अडानी ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई की है।
जीत अडाणी की पत्नी दिवा शाह की बात करें तो वो फेमस हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। दोनों की सगाई मार्च, 2023 में हुई थी।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले कोई पति नहीं, लड़की के सवाल पर क्या बोल गए अनिरुद्धाचार्य