यूरोप के सबसे पॉपुलर देश फ्रांस से एक बड़ी खबर सामने आई है। फ्रांस सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। जिसके अनुसार अब खुले में धूम्रपान करना पूरी तरह से बैन हो गया है। वहीं, अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर 13,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। फ्रांस सरकार ने यह फैसला बच्चों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए लिया है। इसकी घोषणा फ्रांस के स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री कैथरीन वौट्रिन ने की है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से ये नियम लागू किए जाएंगे।
इन जगहों पर धूम्रपान बैन
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री कैथरीन वाउट्रिन ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में घोषणा की कि 1 जुलाई से फ्रांस की उन जगहों पर खुले में धूम्रपान करना बैन रहेगा, जहां बच्चों की संख्या ज्यादा है। इसमें बीच, पार्क, बस स्टॉप और स्पोर्ट्स-प्ले ग्राउंड जैसी जगहें शामिल हैं। इन सभी जगहों पर धूम्रपान पूरी तरह से बैन रहेगा। हालांकि, ये नए नियम कैफे की छत पर लागू नहीं होंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट भी इस प्रतिबंध से बाहर रहेंगी।
खत्म होना चाहिए धूम्रपान का ट्रेंड
कैथरीन वाउट्रिन ने ऑएस्ट-फ्रांस से कहा कि जहां बच्चे हैं, वहां तंबाकू का ट्रेंड खत्म होना चाहिए। सरकार ने नाबालिगों को सिगरेट के धुएं से बचाने और धूम्रपान पर सख्त नियंत्रण रखने के लिए यह फैसला लिया है। धूम्रपान की आजादी 'वहां खत्म हो जाती है, जहां बच्चों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार शुरू होता है।'
यह भी पढ़ें: बिहार के डिप्टी सीएम के बेटे की सगाई में पहुंचे PM मोदी, विजय सिन्हा बोले- परिवार के लिए ये गर्व का क्षण
लगेगा 13,000 रुपये तक का जुर्माना
उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंध का उल्लंघन करता है तो उस पर 135 यूरो (13,000 रुपये) तक का जुर्माना लगाया जाएगा। हाल ही में हुए एक पब्लिक सर्वे से पता चला है कि 62 प्रतिशत फ्रांसीसी नागरिक पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान के प्रतिबंध लगाने का समर्थन करते हैं।