TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

7 घंटे लेट हुई फ्लाइट फिर भी एयरपोर्ट पर उतरते ही गदगद हुए यात्री, पायलट ने ऐसे लूट लिया लोगों का दिल

Pilot's Gift To Passengers : फ्लाइट सात घंटे से अधिक लेट होने के बाद यात्रियों को पायलट ने चौंका दिया। नाराज यात्रियों के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई। पढ़ें आखिर पायलट ने ऐसा क्या किया था।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 30, 2024 07:27
Share :

Pilots Gift To Passengers : फ्लाइट की देरी पर आक्रोशित यात्रियों के कई वीडियो हम देख चुके हैं। हालांकि हर बार फ्लाइट की देरी के लिए पायलट या मैनेजमेंट ही जिम्मेदार नहीं होता। कई बार अन्य कारणों से भी फ्लाइट लेट हो जाती है। ऐसे ही यात्रियों से भरी एक फ्लाइट जब 7 घंटे से भी अधिक लेट हुई तो यात्रियों का दिमाग खराब हो गया लेकिन पायलट ने कुछ ऐसा किया, नाराज यात्रियों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई।

मामला अमेरिका का है, 13 सितंबर को सैन फ्रांसिस्को से ह्यूस्टन जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट करीब सात घंटे लेट हो गई। इस फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी क्योंकि बाथरूम में एक व्यक्ति बेहोश हो गया था और तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत थी। ऐसे में विमान को मैक्सिको के अल्बुकर्क हवाई अड्डे पर उतारा गया।

यात्रियों को पायलट ने चौंकाया

लैंडिंग के बाद यात्रियों को विमान से उतार दिया गया लेकिन एयरपोर्ट पर इससे अफरा-तफरी मच गई क्योंकि अचानक लगभग 150 यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। हालांकि एयरलाइन्स की तरफ यात्रियों को खाना खाने के लिए वाउचर दिया गया लेकिन ये बेकार था क्योंकि लगभग सभी स्टोर बंद चुके थे। ऐसे में यात्रियों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उनके विमान के पायलट ने अपने हाथों में ले ली।


पायलट ने सभी यात्रियों के लिए पिज्जा ऑर्डर कर दिया और खुद अपने हाथों से जब यात्रियों को देने पहुंचा तो लोग भौंचक्के रह गए। पायलट का यह व्यवहार देखकर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। पायलट खुद अपने हाथों से लोगों को पिज्जा देता देख लोगों का गुस्सा पल भर में शांत हो गया।

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग दंपति ने प्लेन में की ऐसी हरकत, एयरलाइन ने उनके सफर करने पर ही लगाया बैन

पायलट ने ऐसा इसलिए किया ताकि यात्री भूखे ना रहें और उनकी अच्छे से देखभाल हो सके। इतना ही नहीं, खानपान का खर्चा भी पायलट ने खुद ही उठाया। इसके बाद यात्री विमान में सवार हुए और ह्यूस्टन में सुबह करीब दो बजे पहुंचे। फ्लाइट करीब सात घंटे लेट थी लेकिन यात्रियों की ये यात्रा यादगार हो गई।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 30, 2024 07:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version