90 सेकेंड पहले ही छीन लिया पेपर तो छात्रों ने ठोक दिया 5 करोड़ का मुकदमा
Students Sue Government Ending Exam 90 Seconds Before: परीक्षा के वक्त कई बार ऐसा होता है कि समय खत्म होने के बाद भी बच्चे पेपर लिखने की जिद या अपील करते दिखाई देते हैं। कुछ टीचर कुछ मिनट की मोहलत दे भी देते हैं लेकिन जब एक परीक्षा के दौरान उसका उल्टा हुआ तो छात्रों ने मुकदमा दर्ज करवा दिया। दरअसल छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा के दौरान समय खत्म होने के 90 सेकंड पहले ही उनका पेपर ले लिया गया।
दक्षिण कोरिया में एक परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसका नाम सुनेउंग है। जिस दिन यह परीक्षा आयोजित होती है, उस दिन कर्फ्यू जैसा माहौल रहता है। परीक्षा के दिन बैंक बंद रहते हैं, दुकान पर ताले लग जाते हैं, निर्माण कार्य और यहां तक विमानों की आवाजाही भी रुक जाती है। सड़क पर सिर्फ छात्र दिखाई देते हैं। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि दक्षिण कोरिया में इस परीक्षा को कितना महत्वपूर्ण माना जाता है।
39 छात्रों ने दर्ज किया मुकदमा
कॉलेज स्कोलास्टिक एबिलिटी टेस्ट यानी सीएसएटी या सी-सैट को कोरियाई भाषा में सुनेउंग कहा जाता है। साल 2023 में हुई इस परीक्षा के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए गए। हालांकि लगभग 39 छात्रों ने मुकदमा किया है कि राजधानी सियोल में एक परीक्षा के दौरान वक्त से पहले ही घंटी बज गई थी। छात्रों ने शिक्षक से इसको लेकर शिकायत भी की थी लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
सख्त हिदायत के साथ फिर दिया गया पेपर
हालांकि जब शिक्षकों को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने दोबारा परीक्षा शुरू होने पर डेढ़ मिनट पहले पेपर दे दिया लेकिन सख्त हिदायत दी कि पहले से लिखे गए उत्तर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा, नए उत्तर लिखे जा सकते हैं। इस पर छात्रों ने कहा कि वह पहले जल्दी पेपर लिए जाने से बेहद परेशान हो गए थे, इसलिए उनकी आगे की परीक्षा खराब हो गई। इतना ही नहीं, कई छात्र तो निराश होकर परीक्षा छोड़कर ही जा चुके थे।
मुकदमा दर्ज कर छात्रों ने कहा कि सभी छात्रों को 20 मिलियन वॉन ($15,400; £12,000 , लगभग 12 लाख रुपये) दिए जाएं। ऐसे में एक छात्र के हिस्से में लगभग 13 लाख रुपये आएंगे और अगर सभी 39 छात्रों को मुआवजा मिला तो यह रकम लगभग 5 करोड़ तक पहुंच जाएगी। छात्र यह रकम एक साल तक दोबारा परीक्षा देने के लिए पढ़ाई की लागत बता रहे हैं। बता दें कि सुनेउंग परीक्षा आठ घंटे की होती है, इसमें एक के बाद एक पेपर की परीक्षा लगातार चलती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.