Earthquake Meme: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था। हालांकि, यह एक घबराहट पैदा करने वाली स्थिति थी, लेकिन इसके बीच भी लोगों ने तरह-तरह की मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया। जैसे ही भूकंप ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों को हिलाया, वैसे ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर मीम्स से भर गया।
आप भी देखें कुछ मजेदार ट्वीट्स
दिल्ली में भूकंप आया है, इस बात की पुष्टी करने लोग सबसे पहले Twitter की तरफ निकले।
भूकंप की जानकारी लेकर लोग Twitter पर पहुंचे।
गरीबों का भूकंप-सूचक यंत्र
हर दूसरे हफ्ते भूकंप आ जाता है...हमको मारो
लाहौर में तगड़ा भूकंप
क्या आपने भूकंप महसूस किया?
भूकंप में दिल्ली के लोग
शुक्र है बच गई
नोएडा के लोग घरों से बाहर
भूकंप आया है तो ऐसा फील किया
दिल्ली के लोग देखने आए कि क्या सच में भूकंप आया है।
मेरे घर की लाइट डांस कर रही हैं।
भगवान ने दिल्ली-NCR के लोगों से कहा
एक तरफ लोग समझा रहे थे कि भूंकप कितना खतरनाक था और दूसरी तरफ मैं सो रहा था।
एक तरफ प्रदूषण और दूसरी तरफ भूकंप