Dog Attack Child Viral Video: आवारा कुत्तों (Street Dogs) को लेकर देश में कई बार विवाद हो चुका है। सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने या कुत्तों को खाना खिलाने पर हुए विवाद के बाद पुलिस को भी दखल देना पड़ा है। स्ट्रीट डॉग्स को लेकर हो रहे विवाद पर लोगों की राय बंटी हुई मिलती है। अब एक डरावना वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला के साथ सड़क पर निकली बच्ची पर एक कुत्ता टूट पड़ा। बड़ी मुश्किल से बच्ची की जान बच पाई। अब इस पर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है।
वीडियो में एक महिला के साथ एक छोटी बच्ची सड़क पर जाती हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच एक स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया। महिला ने बच्ची को हाथ से ऊपर उठा लिया और कुत्ते को दूर भगाने की कोशिश करने लगी। कुत्ता बच्ची को काटने के लिए महिला के चारो तरफ घूमने लगा। महिला मदद के लिए चिल्लाती रही और बच्ची को बचाने की कोशिश करती रही।
काफी देर बाद एक शख्स वहां पहुंचा और कुत्ते को भगाया तब जाकर बच्ची की जान बच पाई। वीडियो को @DeepikaBhardwaj नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर कर लिखा गया कि क्या स्ट्रीट डॉग प्रेमी बता सकते हैं कि मनुष्य ऐसी स्थितियों में अपनी और अपने बच्चों को कैसे बचाए? क्योंकि आप कहते हैं कि हमेशा मनुष्य ही गलती करता है?
https://twitter.com/DeepikaBhardwaj/status/1742571978660462733
सोशल मीडिया पर भिड़े लोग
डॉग लवर्स और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अलग अलग विचार के चलते आपस में भिड़ गए। एक ने लिखा कि स्ट्रीट डॉग एक खतरा हैं। किसी भी दोपहिया वाहन चालक से पूछें कि कितनी बार सड़क के कुत्तों ने उनका पीछा किया, कितनी बार वे गिरे और कितनी बार वे बाल-बाल बचे। इसके लिए डॉग लवर्स दोषी नहीं हैं बल्कि स्ट्रीट डॉग को सड़क पर छोड़ने के लिए नगरपालिका के लोग जिम्मेदार हैं। एक ने लिखा कि जोमैटो स्विगी डिलीवरी बॉय से पूछें जो हर दिन इस स्थिति का सामना करते हैं।
यह भी पढ़ें : Dog Attack Viral Video : सड़क पर बैठे कुत्ते को दुलार कर रही थी महिला, मुंह पर ही मार दिया झपट्टा
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हमें इन कुत्तों के बर्ताव को समझने की जरूरत है, वह शायद खेलना चाह रहा था। एक ने लिखा कि आवारा कुत्तों के प्रेमी इन खतरनाक कुत्तों को अपने घर में शरण दें ताकि सड़कें मनुष्यों के लिए सुरक्षित हो सकें। इससे इनका प्रेम भी पूरा ही जायेगा और बेगुनाह मनुष्य भी सुरक्षित रहेंगे। एक ने लिखा कि कुत्ते सड़क पर हैं क्योंकि समाज असंवेदनशील है और उसे कोई परवाह नहीं है। अब समय आ गया है कि भारत कुत्तों को घर, कचरा मुक्त शहर देकर सड़क से दूर रखने पर बात करें।