Viral Video: छत्तीसगढ़ के अस्पताल में एक मरीज की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरान करने की बात यह है कि यह पिटाई कोई ओर नहीं उसका इलाज करने आया कथित डॉक्टर कर रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में स्ट्रेचर के पास एक तिमारदार भी खड़ा दिख रहा है। लेकिन वह डर के चलते विरोध नहीं कर पा रहा है।
Viral Video में मरीज स्ट्रेचर पर पड़ा है। वहां दो लोग हैं। एक कथित डॉक्टर बताया जा रहा है। दूसरा तीमारदार। डॉक्टर मरीज को एक के बाद कई थप्पड़ रसीद करता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस पर कमेंट कर रहें हैं।
कमेंट में लोग डॉक्टर की पहचान करने और उस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। बता दें पहले भी कई बार डाॅक्टरों व तिमारदारों की आपस में मारपीट होती है। लेकिन इस बार डॉक्टर की मरीज की पिटाई कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।