TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

दादी जी ने दिवाली पर की मौज, हाथ में लेकर जलाए पटाखे, लोग बोले- ‘दादी रॉक पीपल शॉक्ड’

Diwali 2023 Dadi Ji viral video lit firecrackers: सोशल मीडिया पर इस दिवाली पर दादी जी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह हाथ में पटाखे की लड़ी लेकर जलाती हुईं नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग बोले कि 'दादी रॉक पीपल शॉक्ड'।

Diwali 2023 Dadi Ji viral video lit firecrackers: आज के दिन भारत समेत पूरी दुनिया में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं दिल्ली समेत भारत के कई इलाकों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पटाखे जलाने पर पाबंदी लगाई गई है। हालांकि, कई राज्यों ने कुछ घंटों के लिए पटाखे जलाने की अनुमति दी है। इसी बीच एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दादी जी ने कमाल कर दिया। दरअसल, उन्होंने हाथ में लेकर पटाखे की लड़ी जला दी है। दादी जी के इस वीडियो को देखने के बाद लोग बोलो की 'दादी रॉक पीपल शॉक्ड'। दादी जी ने दिवाली पर पटाखे जलाकर किया इंजॉय दरअसल,  दादी जी का यह मजेदार वीडियो एक्स पर द्वैत वाटिका नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब का है, लेकिन दिवाली के मौके पर इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई इसे पसंद कर रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि दादी जी अपने हाथ में पटाखे की लड़ी जलाती हैं, इतना ही नहीं उसके साथ-साथ इंजॉय भी करती हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी जी को आसपास के लोग देख रहे हैं कि दादी जी इस उम्र में भी दिवाली पर पटाखे जलाकर इंजॉय कर रही हैं। ये भी पढ़ें: Watch Video: बच्चा कई दिनों से स्कूल से था गायब, पता लगते ही मास्टर जी पहुंचे घर, पीटते हुए साथ ले गए   ये भी पढ़ें: Dangerous Driving: ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, गाय को बच्चे की तरह आगे बैठाकर शख्स ने दौड़ाई बाइक दादी जी के इस वीडियो को इंटरनेट पर बहुत पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को खबर बनाए जाने तक कई बार देखा जा चुका है।


Topics:

---विज्ञापन---