TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘बहुत ज्यादा खाती है…’ सगाई टूटी तो इनरविनर तक के पैसे वसूलने के लिए किया केस; जानें- कोर्ट ने क्या दिया फैसला

मंगेतर पर खर्च किए गए पैसे वापस लेने के लिए कोर्ट पहुंचने पर शख्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.

दोनों लोग परिवार के ही रेस्तरां में काम करते थे (AI Image)

चीन में एक जोड़े के बीच शुरू हुआ छोटा सा विवाद कोर्ट तक पहुंच गया. शख्स ने अपनी मंगेतर के खिलाफ केस तो किया ही, साथ ही उस पर खर्च किए गए पैसों की भी मांग कर डाली. 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने कोर्ट में दावा किया है कि उसकी मंगेतर बहुत ज्यादा खाती थी और काम नहीं करती थी. मंगेतर पर खर्च किए गए पैसे वापस लेने के लिए कोर्ट पहुंचने पर शख्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.

सगाई टूटने के बाद किया केस

9 दिसंबर को चीनी मीडिया में मामला सामने आने के बाद से इस केस की खूब चर्चा हो रही है. 'झोंगलन न्यूज' के मुताबिक, हे उपनाम वाले एक शख्स ने अपनी मंगेतर वांग के खिलाफ रिश्ता टूटने के बाद केस दर्ज किया है. हे ने कोर्ट में मांग की थी कि वांग के परिवार को दी गई 20,000 युआन की 'ब्राइड प्राइस' (शादी से पहले लड़की पक्ष को दी जाने वाली रकम) वापस की जाए. साथ ही, उसने 30,000 युआन अतिरिक्त मांगे थे जो उसने रिलेशनशिप के दौरान वांग पर खर्च किए थे. इस खर्च में टाइट्स और इनरवियर जैसे पर्सनल सामान भी शामिल थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : आप भी कर लीजिए घूंघट वाली गिटारिस्ट बहू की ‘मुंह दिखाई’, जानिए कौन है ये वायरल खूबसूरत बाला

---विज्ञापन---

परिवार के रेस्तरां में करते थे काम

हे और वांग पूर्वोत्तर चीन के हीलोंगयांग प्रांत के एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों एक मैचमेकर के जरिए मिले और बाद में उनकी सगाई हो गई. इसके बाद वे हेबेई प्रांत चले गए, जहां वे हे के परिवार के रेस्तरां में काम करने लगे. वांग ने करीब छह महीने तक रेस्टोरेंट चलाने में मदद की.

फिर कैसे बिगड़ी बात

जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, हे अपनी मंगेतर वांग से नाखुश रहने लगा. उसने हीलोंगयांग टीवी को बताया कि वांग रेस्तरां में केवल छोटे-मोटे काम करती थी और रोजाना खाना बहुत खाती थी. उसने दावा किया कि दुकान पर बिक्री के लिए रखा खाना भी उसकी भूख मिटाने के लिए कम था.

यह भी पढ़ें : वॉशिंग मशीन में कपड़ों के साथ 10 मिनट तक घूमने के बाद भी बच गई बिल्ली, ये कैसा चमत्कार

कोर्ट में दी खर्च की पूरी लिस्ट

उसने यह भी बताया कि उसका परिवार भी उसकी मंगेतर के बदले व्यवहार को महसूस करने लगा. अपनी बात साबित करने के लिए हे ने कोर्ट में उन सामानों की एक पूरी लिस्ट भी दे डाली, जो उसने वांग के लिए खरीदे थे. कोर्ट में वांग ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया. उसने कहा कि हे पैसों के मामले में बहुत ज्यादा कंजूस और हिसाब-किताब रखने वाला शख्स है. वांग ने यह भी सवाल उठाया कि क्या हे ने उसे जो सामान खरीद कर दिए, उससे उसे खुद को कोई फायदा नहीं हुआ?

फिर कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद, कोर्ट ने हे की उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें उसने रिलेशनशिप के दौरान खर्च किए गए 30,000 युआन वापस मांगे थे. कोर्ट ने कहा कि ये पैसे पर्सनल चीजों के लिए खर्च किए गए थे, जिनकी दोनों के लिए इमोशनल अहमियत थी. हालांकि, 'ब्राइड प्राइस' के मामले में कोर्ट ने वांग को 20,000 युआन में से आधी रकम लौटाने का आदेश दिया है. हे और वांग दोनों ने कोर्ट के फैसले को स्वीकार कर लिया.


Topics:

---विज्ञापन---