Bulandshahr : बुलंदशहर में दो पड़ोसियों का विवाद अब चर्चा का विषय बन गया है। एक महिला टीचर अपने पड़ोसी पर इस कदर भड़क गई कि वह आधी रात को हिंसक हो गई। आरोप है कि महिला टीचर ने जानलेवा हमला किया और ताला तोड़कर गुंडागर्दी करने की कोशिश की। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
महिला ने किया हंगामा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दरवाजा तोड़कर जबरदस्ती घर में दाखिल होती दिखाई दे रही है। इसके बाद वह ईंट से खड़ी कार को तोड़ती दिखाई दे रही है। महिला ने कार के लगभग सभी शीशे तोड़ दिए और उस जगह पर जाने की कोशिश करने लगी, जहां परिवार के सदस्य थे।