Watch Video: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर अचानक उड़ने लगी Bra, बेहद खास है मकसद
Bra Flying On Gateway Of India
Bra Flying On Gateway Of India in Mumbai : पर्यटकों के लिए मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस माना जाता है, जहां पर हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं, बता दें कि गेटवे ऑफ इंडिया को मुंबई का ताजमहल कहा भी जाता है। आज यहां पर एक ऐसी इंटरेस्टिंग घटना घाटी जिसने मौजूद लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया।
खास मकसद से किया स्टंट
दरसअल, एक लिंगरी ब्रांड कंपनी ने 'ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ' का अवलोकन करते हुए, ड्रोन की मदद से उड़ती हुई एक ब्रा को प्रदर्शित किया, जहां पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने रुककर ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम को गौर से देखा और उसे अपने कैमरे में भी रिकॉर्ड कर लिया।
आसमान में उड़ती दिखी गुलाबी रंग की ब्रा
वाकोल इंडिया ने अपने इनोवेटिव विज्ञापन कॉम्पैन का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया। फुटेज में ऐतिहासिक स्मारक(गेटवे ऑफ इंडिया) के ऊपर आसमान में एक बड़ी गुलाबी रंग की ब्रा उड़ती हुई दिखाई दे रही है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, हम एक ऐसे उद्देश्य के लिए नई ऊंचाइयों तक पहुंच रहे हैं जो हमारे दिल के करीब है।
वीडियो को मिला लोगों का प्यार
वहीं इंस्टाग्राम यूजर्स ने ब्रांड के प्रयासों और ग्लोबल विज्ञापन रुझानों के साथ बने रहने के लिए उसकी सराहना की। बता दें कि वीडियो को अपनी क्रिएटिविटी और अवेयरनेस मैसेज के लिए 10 हजार लाइक्स मिले और इसे दो मिलियन से अधिक बार देखा गया।
https://www.youtube.com/live/OCgFMssKWaU?si=tkxSVcAzh4HCnv4J
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.