Arbaaz Khan-Shura Khan Wedding: 56 साल की उम्र में अभिनेता अरबाज खान ने दूसरी बार शादी कर ली। अरबाज ने शूरा खान से रविवार 24 दिसंबर को शादी की, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। शादी की कई तस्वीरें सामने आई हैं। एक वीडियो में सलमान खान भाई की शादी में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, अरबाज का बेटा भी अपने पिता की शादी में शामिल हुआ।
कहां थीं मलाइका अरोड़ा ?
अरबाज खान की पहली और पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा हैं, जो इस शादी में शामिल नहीं थीं। सवाल यह है कि जब अरबाज खान की शादी हो रही थी तो मलाइका अरोड़ा क्या कर रही थीं? इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा ने स्टोरी शेयर की है, जिसके मुताबिक वह क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही थीं। उन्होंने क्रिसमस से जुडी कई तस्वीरों को अपनी स्टोरी पर शेयर किया है।देखिये मलाइका अरोड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी
क्या करती हैं अरबाज की पत्नी शूरा ?
शूरा कथित तौर पर एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उन्होंने जानी मानी अभिनेत्री रवीना के साथ बड़े पैमाने पर काम किया है। कहा जा रहा है कि अरबाज और शूरा के बीच मुलाकात उनकी आने वाली फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। दोनों कई महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, दोनों पहले इस रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोले।
शादी के बाद क्या बोले अरबाज?
पत्नी शूरा के साथ शादी की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए अरबाज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, हम दोनों जीवन भर प्यार और एक साथ रहने की शुरुआत करते हैं! हमारे विशेष दिन पर आप सभी आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है।क्यों अलग हुए मलाइका और अरबाज?
मलाइका और अरबाज के अलग होने की खबर सुनकर हर कोई हैरान था। तमाम कयास लगाए गए लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इस पर बात नहीं की। चर्चा इस बात की भी हो रही थी कि मलाइका के पहनावे और फैशन की वजह से दूरियां बढ़ीं थी लेकिन अरबाज ने इससे इनकार कर दिया था। यह भी कहा गया कि विचारों में मतभेद होने के चलते दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई थीं, यही वजह थी कि अलग होने का फैसला लिया। दोनों के अलग होने का एक कारण मलाइका और अर्जुन कपूर के बीच नजदीकी को भी माना जाता है। आज भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि आखिर दोनों ने अलग होने का फैसला क्यों लिया था।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---