Aniruddhacharya Ji Maharaj: अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya Ji) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके वीडियो अक्सर आते ही वायरल हो जाते हैं। हाल ही में उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप पर बात की है। ये तो आप जानते ही हैं कि अनिरुद्धाचार्य हैं कौन? दरअसल वो एक मशहूर कथावाचक हैं जो अपनी दिल मोह लेने वाली वाणी से छा जाते हैं। अब उन्होंने एक लड़की को पति और हस्बैंड में फर्क बताते हुए एक खास सलाह भी दी। आइए आप भी देख लीजिए शादी और पति पर क्या बोले महाराज?
लड़की से शादी पर सवाल
अनिरुद्धाचार्य ने एक लड़की से पूछा की हस्बैंड हैं आपके या पति हैं? इस पर लड़की ने जवाब दिया कि पति हैं... पतिदेव। उन्होंने पूछा कि आपकी शादी हो गई है, इस पर लड़की बोली की नहीं अभी नहीं हुई है। एक साल के लिए रुक गई है, इस पर वो बोले तो आप अभी न हस्बैंड कहो न पति कहो। अभी वो आपके कुछ भी नहीं हैं, क्योंकि शादी से पहले कोई पति नहीं होता।
यह भी पढ़ें:महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा के 5 वायरल वीडियो, क्या Monalisa की हो गई शादी?
हो जाएगा आपका रिश्ता
अनिरुद्धाचार्य ने लड़की से कहा कि अभी तो वो आपके कुछ भी नहीं हैं, लेकिन आगे रिश्ता होगा। वो आपके हो जाएंगे, इस पर लड़की ने अजीब सा रिएक्शन भी दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिस पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं।
[videopress ngkmhaLY]
हस्बैंड और पति में बताया फर्क
अनिरुद्धाचार्य ने एक सत्संग में पति और हस्बैंड में भी फर्क बताया। उन्होंने कहा की जो लोग भागकर शादी करते हैं वो हस्बैंड-वाइफ होते हैं। वहीं जो लोग धर्म और रीति-रिवाज से शादी करते हैं और सात फेरे लेते हैं वो पति-पत्नी होते हैं। लेकिन आजकल तो लोग इन रिश्तों की मर्यादा ही भूल गए हैं।
यह भी पढ़ें: आसाराम बापू के पोस्टर दिल्ली मेट्रो में क्यों? वकील की आपत्ति पर DMRC का क्या जवाब?