अलादीन बनकर सड़कों पर घूमता नजर आया एक शख्स, ‘जादुई गद्दे’ पर कर रहा सफर
एक समय हममें से कई लोगों ने अलादीन से मिलने और उसके जादुई गद्दे पर यात्रा करने का सपना देखा होगा, लेकिन अब गुरुग्राम (गुरुग्राम वायरल वीडियो) में एक शख्स ने अलादीन की पोशाक पहनकर और अपनी 'जादुई चट्टाई' पर सड़कों पर घूमकर अपने सपने को हकीकत में बदल दिया है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://www.reddit.com/r/delhi/comments/17nh8fv/aladdin_prank_in_india_delhigurugram/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.livehindustan.com/ncr/story-aladdin-with-red-carpet-on-the-streets-of-gurugram-video-viral-8947616.html
शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर दोबारा शेयर किया गया है, जो पोस्ट होने के बाद से वायरल हो गया है। यह वीडियो मूल रूप से सामग्री निर्माता केविन कौल द्वारा बनाया गया था। वीडियो में कौल को अलादीन की पोशाक पहने और 'जादुई चटाई' पर चलते हुए दिखाया गया है। जैसे ही वह अपनी 'मैजिक मैट' पर सवार होकर वहां से गुजरे तो यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए। वे आश्चर्य से उसकी ओर देखते हैं। पोस्ट के कैप्शन में केविन कौल ने लिखा, 'गुरुग्राम में अलादीन प्रैंक'।
इस वीडियो को 3 दिन पहले Reddit पर शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 600 से अधिक अपवोट प्राप्त हुए हैं। वीडियो में केविन कौल सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच 'मैजिक मैट' पर सफर करते नजर आ रहे हैं. एक जगह वे सड़क पर हाथ के इशारे से 'मैजिक मैट' को आगे-पीछे घुमाते भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान कौल ने मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में आइसक्रीम का लुत्फ भी उठाया और लोगों से हाथ भी मिलाया। उनके इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.