Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

AI का कमाल देखिए, PM मोदी से लेकर Rihana तक से गवा दिया ‘चन्ना मेरेया’; आपने सुना क्या गाना?

AI Technique Song Video Viral: क्या आपने कभी प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल, धोनी को गाना गाते हुए सुना है, नहीं सुना तो यह ट्रेंडिंग वीडियो सुनिए, यकीन नहीं कर पाएंगे।

AI Technique Video Viral
AI Technique Trending Video Viral: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक कारनामा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो, PM मोदी का गरबा खेलने वाला वीडियो देखकर देख ही चुके हैं। अब इस टेक्निक का एक और कारनामा सामने आया है। इस वीडियो में AI टेक्निक का इस्तेमाल करके अरिजीत सिंह का गाना 'चन्ना मेरेया' कुछ लोगों से गवाया गया है, लेकिन कमाल की बात यह है कि गाना किसी और से नहीं, बल्कि, प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अरविंद केजरीवाल और जुबिन नौटियाल से लेकर हॉलीवुड सिंगर रिहाना तक से गवाया गया है। इन सभी की आवाज में गाने को रिकॉर्ड करके कोलाब (Collab)को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसे काफी लोग पसंद भी कर रहे हैं।  

बॉलीवुड और हॉलीवुड के सिंगर्स की आवाज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रोफेशनल DJ आर्टिस्ट ने यह कोलाब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बनाया है। इसमें ‘चन्ना मेरेया’ गाने को गाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, सिंगर राहत फतेह अली खान, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, जुबिन नौटियाल, आतिफ असलम, रिहाना, स्विफ्ट टेलर और बी प्राक समेत कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सिंगरों को देखा जा सकता है। दरअसल, आवाज उनकी है, लेकिन उसे वे खुद नहीं गा रहे। AI टेक्निक का इस्तेमाल करके गाने में उनकी आवाज ली गई है। गाना सुनकर कोई भी जान नहीं पाएगा कि नेताओं, सिंगरों और क्रिकेटर्स की आवाज नकली है, बल्कि बिल्कुल असली और उनकी खुद की आवाज लगेगी, क्योंकि AI की मदद से किसी की भी आवाज को कॉपी करना आसान है।  

वीडियो सॉन्ग सुन यूजर्स ने लिए खूब मजे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस शानदार कोलाब को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर djmrasingh नामक ID से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 3 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि डेढ़ मिलियन यानी 12 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इस कोलाब को देखने और सुनने के बाद यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि अदनान सामी और आतिफ असलम की आवाज ने तो दिल ही छू लिया। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि मोदी जी को म्यूजिक इंडस्ट्री में न लाओ। वहीं एक यूजर ने कहा कि चलो इसी बहाने रिहाना और टेलर की आवाज हिन्दी गाने में सुनने को मिली। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel  


Topics:

---विज्ञापन---