AI Scam: स्कैमर्स स्कैम करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कुछ समय पहले तक बैंक से पैसे गायब होने की खबरें सामने आती थी, अभी एक नया डर का बिजनेस अपने पैर पसारने लगा है। परिवार के किसी सदस्य की आवाज में आपको एक फोन आता है जिसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है। वो आवाज आपके पिता, भाई या मां किसी की भी हो सकती है। लेकिन कुछ ही समय बाद पता चलता है कि आप ठगी का शिकार हो चुके हैं।
फ्लोरिडा के एक व्यक्ति ने ऐसे ही एक स्कैम के बारे में बताया कि कैसे उनके पास फोन आया। जिसमें उनके पिता की आवाज में पैसों की डिमांड की गई। ये इतना असल था कि उनको विश्वास हो गया कि वह उनके पिता ही थे।
ये भी पढ़ें: तलाक नहीं लेना चाहता था तो पत्नी को पीठ पर उठाकर अदालत से भागा शख्स! हैरान कर देगा पूरा मामला
AI का हो रहा इस्तेमाल
अमेरिका के फ्लोरिडा में शूस्टर नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया कि स्कैमर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके उसको ठगने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि AI ने उनकी आवाज को बनाया और उसके माता-पिता से 30000 डॉलर ( 25 लाख से अधिक) ठगने की कोशिश की। स्कैमर्स ने फोन पर कहा कि वह एक कार एक्सीडेंट में फंस गया है। उसे जेल से बाहर निकलने के लिए पैसे की जरूरत है।
जय शूस्टर ने कहा कि इस कॉल पर उन्होंने पंद्रह सेकंड बातचीत की। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसा घोटाला हो सकता है, क्योंकि उन्होंने पहले भी लोगों को ऐसी ही घटनाओं के बारे में चेतावनी दी है। दुनियाभर में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं।