TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव से मिलकर बोले आयुष्मान खुराना- मजा आ गया, फोटो हो रही है वायरल

Ayushman Khurana With Suryakumar Yadav : अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हाल ही क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव से मुलाकात की, जिसकी फोटो वायरल हो रही है।

Ayushman Khurana With Suryakumar Yadav: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में चोटिल हो गए। सूर्यकुमार यादव से मिलने के बाद अभिनेता आयुष्मान ने उन्हें जल्द ठीक होने के लिए शुभकामनायें भी दी हैं। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सूर्यकुमार यादव के साथ आयुष्मान खुराना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें दोनों मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई है। फोटो शेयर कर आयुष्मान खुराना ने उन्हें SKY कहते हुए लिखा कि आपसे मिलकर बड़ा मजा आया, जल्द से ठीक होने की कामना करता हूं। सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हो रही है। वहीं अपनी चोट के बारे में जानकारी देते हुए सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर कर सूर्यकुमार यादव ने लिखा कि थोड़ा गंभीर नोट पर, चोट कभी भी मजेदार नहीं होती हैं, लेकिन मैं इसे गंभीरता से लूंगा और कुछ ही समय में पूरी तरह से फिट होकर वापस आने का वादा करता हूं! तब तक, आशा है कि आप सभी छुट्टियों के मौसम का आनंद ले रहे होंगे और हर दिन छोटी-छोटी खुशियों को एन्जॉय कर रहे होंगे। सूर्यकुमार यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह बैसाखी के सहारे चल रहे हैं और वेलकम फिल्म का फेमस डायलॉग 'मेरी एक टांग नकली है ' लगा है। इस वीडियो को 3 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि 48 मिलियन से अधिक लोगों ने सूर्यकुमार यादव के इस वीडियो को देखा है। दावा किया जा रहा है कि चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव को काफी दिनों तक आराम करना पड़ेगा। इससे वह अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे। सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।  


Topics:

---विज्ञापन---