नई दिल्ली: आप एक मिनी कूपर (Mini Cooper) कार के अंदर कितने लोगों के बैठने की कल्पना कर सकते हैं? आप कल्पना करें, उससे पहले बता दें कि ये फाइव सीटर कार है। अब आप सोचेंगे कि इसमें सात या फिर आठ लोग बैठ पाएंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि इस कार में कुल 27 लोगों के बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मामला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से जुड़ा है। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए इस मिनी कपूर कार में एक-एक कर कुल 27 लोग बैठ गए। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पूरे मामले का एक वीडियो शेयर किया गया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में कुल 27 लोगों को मिनी कूपर के अंदर बैठते हुए देखा जा सकता है। कार के अंदर बैठने वाले लोगों ने कार की सीटों पर खुद को एडजस्ट किया और फिर किसी तरह एक-के ऊपर एक 27 लोग कार के अंदर सवार हो गए।
जिस तरह से सभी लोगों ने फाइव सीटर कार के अंदर खुद को एडजस्ट किया, वह आपको हैरान कर सकता है। GWR वेबसाइट के अनुसार, रिकॉर्ड 18 मई 2014 को ब्रिटेन के ब्राइटन में बनाया गया था। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।