Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Boss से 14 अगस्त की छुट्टी मांगने से पहले जरूर देखें ये Memes

Independence Day: सोशल मीडिया पर 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड मीम्स वायरल जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, 12 अगस्त को शनिवार है और 13 अगस्त  को रविवार पड़ रहा है। People are making Long weekend plans and I just realised that Next Monday will be a Holiday 🤡---विज्ञापन--- — One Shot Espresso (@S_Eashwar) August […]

long weekend memes social media
Independence Day: सोशल मीडिया पर 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड मीम्स वायरल जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, 12 अगस्त को शनिवार है और 13 अगस्त  को रविवार पड़ रहा है। ऐसे में कई लोगों का वीकऑफ शनिवार और रविवार को होता है तो ये छुट्टी तो ऐसे ही मिल गई।   14 अगस्त को सोमवार के लिए लोग आपने बॉस के पास छुट्टी के लिए अर्जी लगा रहें हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है तो इस दिन नेशनल हॉलीडे होता है। वहीं, इसे लेकर कई दफ्तरों में स्टैंडिंग ऑर्डर जारी हुआ है, जिसमें सोमवार को काम पर आने और किसी प्रकार की छुट्टी नहीं मांगने की बात स्पष्ट रूप से कही गई है। इंटरनेट पर ऐसे मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। लोग जमकर इन्हें देख व शेयर कर रहें हैं। इन पर बड़े संख्या में व्यू आ रहे हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---