TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में सियासत गरमाई, वसुंधरा बोलीं- सीएम की क्या मजबूरी कि महिलाओं की चीखें सुनाई नहीं देतीं

Woman Paraded Nude In Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जो किसी भी प्रकार से ठीक नहीं […]

News
Vasundhara Raje
Woman Paraded Nude In Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जो किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। बता दें कि घटना 31 अगस्त की है। पुलिस ने अब तक मामले में 7 लोगों को गिरफ़्तार किया है। वहीं 4 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

महिला आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राज्य के डीजीपी को आदेश दिया कि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही उन पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामला चलाया जाए। वहीं शर्मा ने 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आयोग ने घटना की भत्र्सना करते हुए लिखा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई घटना की आयोग कड़ी निंदा करता है। एक महिला का उत्पीड़न कर उसे निर्वस्त्र कर घुमाया गया। इसके साथ ही इसका वीडियो भी बनाया गया।

राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह नदारद- नड्डा

वहीं मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है। राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह नदारद है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है राजस्थान सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है। प्रदेश से आए दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं सामने आती रहती है।

आए दिन महिलाओं को होना पड़ रहा शर्मिंदा- वसुंधरा

वहीं मामले में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रतापगढ़ के धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम कर निर्वस्त्र कर घटना का वीडियो वायरल हुआ लेकिन प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला के खिलाफ अपराध ने इस कदर पांव पसार रखे हैं कि आए दिन प्रदेश को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। महिला अत्याचार में प्रदेश को नबंर 1 बनाने की जिम्मेदारी स्वयं कांग्रेस की है। राजे ने सीएम गहलोत पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि राजस्थान में बेटियों की चीखें आपको सुनाई नहीं देतीं? वहीं सीएम ने लोगों से वीडियो को और अधिक वायरल ने करने की अपील की।

सीएम बोले- फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाएंगे मुकदमा

वहीं इस मामले में सीएम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ में पीहर और ससुराल पक्ष में पारिवारिक विवाद के कारण ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा महिला को निर्वस्त्र करने का वीडियो सामने आया है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाकर सज़ा दिलवाई जाएगी।

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना- बेनीवाल

राजस्थान में बढ़ता हुए महिला अपराध चिंता का विषय है। प्रतापगढ़ के धरियावद में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला मानवता को शर्मसार करने वाला है ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.