Leopard Attack: बहराइच के कतर्नियाघाट सैंचुरी में तेंदुए ने महिला का किया शिकार, गांव वालों ने किया यह दावा
Leopard Attack
Leopard Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य में गुरुवार को तेंदुए के हमले में 37 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। वन अधिकारियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने वन क्षेत्र से महिला का शव बरामद किया है।
जलाऊ लड़की इकट्ठा करने गई थी महिला
संभागीय वन अधिकारी (DFO) आकाश दीप बधावन ने कहा कि पीड़िता की पहचान उर्रा गांव के कल्लूपुरवा गांव की सुनीता देवी के रूप में हुई है। वह गुरुवार सुबह अभयारण्य के मोतीपुर वन क्षेत्र से जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने गई थी, तभी एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। सुनीता के साथ आए लोगों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।
हमले की सूचना पाकर डीएफओ और अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोपहर में अभयारण्य के मोतीपुर और ककराहा वन रेंज की सीमा पर महिला का शव बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। डीएफओ ने कहा कि मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
ग्रामीणों का दावा- बाघ ने किया शिकार
कुछ ग्रामीणों का दावा है कि सुनीता की हत्या बाघ ने की है। हालांकि, उनके दावों को खारिज करते हुए डीएफओ ने कहा कि घटना के करीब पांच घंटे बाद शव बरामद किया गया और शरीर का कोई हिस्सा जानवर ने नहीं खाया है। डीएफओ ने कहा कि अगर बाघ ने महिला पर हमला कर उसे मार डाला होता, तो वह पांच घंटे में शरीर के कई हिस्सों को खा सकता था।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा महिला की गर्दन पर कुत्तों के काटने के निशान की जांच के बाद यह पुष्टि हो गई है कि हमला बाघ ने नहीं बल्कि तेंदुए ने किया था।
यह भी पढ़ें: Kerala judge Car: पत्नी से चल रहा तलाक का केस, शख्स ने गुस्से में तोड़ डाली जज की कार, दंग रह गए लोग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.