TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘भगवान राम मुस्लिम थे’, TMC विधायक का विवादित बयान, BJP ने कहा-यह हिंदू धर्म का अपमान

TMC MLA Madan Mitra political row: तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक मदन मित्रा के भगवान राम पर दिए विवादित बयान पर बवाल हो गया है. विधायक मदन मित्रा ने भाषण में यह दावा कर दिया कि भगवान राम मुसलमान थे, भाषण का वीडियो सामने आने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया. विवाद बढ़ता देख मदन मित्रा ने इस वीडियो को AI जनरेटेड और झूठा बताया।

TMC MLA Madan Mitra political row: तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक मदन मित्रा के उस बयान पर बवाल हो गया है, जिसमें उन्होंने भगवान राम के मुस्लिम होने का दावा किया। बाद में सफाई देते हुए कहा कि भगवान राम को लेकर उनकी टिप्पणी भाजपा की हिंदू धर्म की सतही समझ को चुनौती देने के लिए थी. भाषण का वीडियो सामने आने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक मदन मित्रा के भगवान राम पर दिए बयान को हिंदू धर्म का अपमान बताया. वहीं मामला बढ़ता देख मामले से यूटर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी भगवान राम के हिंदू न होने पर कोई बयान नहीं दिया। वायरल वीडियो को भी विधायक मिश्रा ने पूरी तरह फर्जी और AI-जनरेटेड करार दिया।

विधायक मदन मित्रा ने भाषण में क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बंगाली भाषा में दिए गए भाषण में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक मदन मित्रा को यह कहते सुना गया कि भगवान राम एक मुस्लिम थे, विधायक मदन मित्रा एक जनसभा को संबोधित करते हुए भगवान राम की धार्मिक पहचान पर टिप्पणी करते दिखे। पहले सफाई देते हुए विधायक मदन मित्रा ने कहा कि उनकी टिप्पणियां हिंदू धर्म को निशाना बनाने के बजाय भाजपा नेतृत्व की हिंदू धर्म की समझ पर सवाल उठाने के उद्देश्य से थीं. मित्रा ने आगे कहा कि उन्हें राजनीतिक परिणामों का कोई डर नहीं है. मैं मदन मित्रा हूं. आप इसे पूरे भारत में फैला सकते हैं. भाजपा क्या करेगी? क्या वे मुझे पीटेंगे?” उन्होंने भाग्य और कर्तव्य के बारे में तर्क देने के लिए भगवद गीता के संदर्भों का भी हवाला दिया.

---विज्ञापन---

भाजपा बोली-विधायक मदन मित्रा का दावा घिनौना

BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने विधायक मदन मित्रा की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “मदन मित्रा का यह घिनौना दावा कि 'प्रभु श्री राम मुसलमान थे, हिंदू ही नहीं' पूरे हिंदू धर्म का जानबूझकर किया गया अपमान है. हिंदू आस्था पर रोजाना हमले करना अब तृणमूल कांग्रेस का रोजाना का हाल हो गया है।

---विज्ञापन---

विधायक मिश्रा ने किया व्यक्तिगत घटना का जिक्र

बंगाल भाजपा पर पलटवार करते हुए कमरहटी विधायक मदन मित्रा ने एक कथित व्यक्तिगत घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक बार दिल्ली में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को चुनौती दी थी कि वे साबित करें कि भगवान राम हिंदू थे. राम का उपनाम बताएं तो वहां पर मौजूद कोई भी उनके सवाल का जवाब नहीं दे सका. उन्होंने दावा किया कि सुवेंदु अधिकारी समेत भाजपा के नेता भी जवाब देने में नाकाम रहे. मित्रा ने आगे आरोप लगाया कि एक हिंदू साधु ने उन्हें बताया कि भगवान राम का उपनाम "रामजेठमलानी" था, जिसका उन्होंने अपने भाषण में उपहास किया. मित्रा ने कहा, "क्या कोई हिंदू इस पर विश्वास करेगा? क्या वे ऐसे लोगों पर विश्वास करके पूजा करने जाएंगे?" उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी टिप्पणियां भाजपा की हिंदू धर्म की कमजोर समझ का उपहास करने के लिए थीं.


Topics:

---विज्ञापन---