TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘ज्यादा तंग किया तो खोल दूंगी पोल’, सीएम ममता बनर्जी की अमित शाह को धमकी; बोलीं- मेरे पास है पेन ड्राइव

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही सियासी पारा अपने चरम पर है. बीते दिन जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पॉलिटिकल कंसल्टेंट I-PAC के ऑफिस पर छापा मारा. इसके साथ ही कंपनी के निदेशक प्रतीक जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई. ED की इस कार्रवाई के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में हंगामा बरपा हुआ है.

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही सियासी पारा अपने चरम पर है. बीते दिन जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पॉलिटिकल कंसल्टेंट I-PAC के ऑफिस पर छापा मारा. इसके साथ ही कंपनी के निदेशक प्रतीक जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई. ED की इस कार्रवाई के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में हंगामा बरपा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर ED की कार्रवाई के खिलाफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोर्चा खोल दिया है और शुक्रवार को कोलकाता में एक बड़ी रैली निकाली.

अमित शाह से संबंधित पेन ड्राइव कर दूंगी जारी- CM ममता

रैली के दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार जानबूझकर चुनावों से पहले केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन पर और उनकी सरकार पर हद से ज्यादा दबाव डाला गया तो वो वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित कोयला घोटाले में शामिल होने से संबंधित पेन ड्राइव जारी कर देंगी.'

---विज्ञापन---

सीएम ममता बनर्जी ने ये दावा किया कि उनके पास एक पेन ड्राइव है, जो कथित तौर पर कोयला घोटाले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संलिप्तता से जुड़ी हुई है. बता दें कि ममता बनर्जी ने कोलकाता में ED की रेड के खिलाफ एक बड़ी रैली को संबोधित किया. इस दौरान ममता ने आगे कहा कि 'मेरे पास एक पेन ड्राइव है, और मैं जिस पद पर हूं उसकी इज्जत करते हुए अभी तक चुप हूं. मुझ पर और ज्यादा दबाव मत डालो नहीं तो मैं सब कुछ बता दूंगी, तो पूरा देश हैरान रह जाएगा.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गिरफ्तार होंगी ममता बनर्जी? ED की याचिका पर होगी सुनवाई, सरकारी काम में बाधा डालने और सबूत मिटाने का आरोप

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को कोयला घोटाले के पैसे मिले हैं और जरूरत पड़ने पर मैं जनता के सामने सबूत पेश करूंगी. ममता ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 'हमारा ये विरोध केंद्र सरकार के अन्याय और अपमान के खिलाफ है.'

जनता ही देगी अपमान का जवाब- CM ममता

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए इन छापों को राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि जनता ही इस अपमान का जवाब देगी.


Topics:

---विज्ञापन---