Monkey Entering In RML Hospital Operation Theatre: दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में बंदर घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बंदर न्यूरो सर्जरी के ओटी में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं ओटी में तैनात एक कर्मी बंदर के पीछे डंडा लेकर उसे भगाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान वीडियो में ओटी में मौजूद एक अन्य कर्मी हंसते और बात करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं।
प्रबंधन बोला- पूराना हो सकता है वीडियो
बता दें कि ओटी में बंदर का घुसना प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। क्योंकि ओटी में केवल डाॅक्टर और उनके सहयोगी ही प्रवेश कर सकते हैं। ऐसे में संवेदनशील जगह पर बंदर का प्रवेश करना प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़ा करता है। वहीं इस मामले को लेकर प्रबंधन का कहना है कि वीडियो पूराना हो सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
आरएमएल अस्पताल लुटियंस दिल्ली में स्थित है और इसके आसपास हरियाली होने के कारण काफी ज्यादा मात्रा में बंदर यहां आते हैं। जी-20 सम्मेलन के चलते लंगूर वाले नहीं आ रहे हैं इसलिए बंदरों की समस्या बढ़ गई है। इसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ओटी में कई बार बंदर घुसे होंगे। वीडियो पहली बार सामने आया होगा।