TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

पंजाब में नशों के विरुद्ध जंग, एक महीने में पकड़े गए 2205 नशा तस्कर

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में से नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए विशेष मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम को लगभग एक महीना पूरा हो चुका है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से अब तक 260 बड़ी मछलियों समेत 2205 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया […]

पंजाब
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में से नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए विशेष मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम को लगभग एक महीना पूरा हो चुका है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से अब तक 260 बड़ी मछलियों समेत 2205 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। इस समय के दौरान पुलिस की तरफ से कुल 1730 एफ. आई. आर्ज़. दर्ज की गई हैं जिनमें से 145 व्यापारिक मामलों से संबधित हैं।
तस्करों के कब्ज़े में से 48.95 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद
अपनी साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधन करते हुए सोमवार को यहां इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस ने पिछले महीने गिरफ़्तार किये गए। नशा तस्करों के कब्ज़े में से 48.95 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने पिछले महीने 99 भगौड़ों और एनडीपीएस मामलों में वांछित अपराधियों को भी गिरफ़्तार किया है।
नशा प्रभावित इलाकों में चलाई जा रही तलाशी मुहिम
नशीले पदार्थों की बरामदगी संबधी मासिक अपडेट्स देते हुए आईजीपी ने कहा कि पुलिस ने 30 किलोग्राम हेरोइन, 75 किलोग्राम अफ़ीम, 69 किलोग्राम गाँजा और 185 क्विंटल भुक्की बरामद की है। इसके इलावा राज्य भर में फार्मा ओपीओडज़ की 12. 56 लाख गोलियां/ कैपसूल/ टीके/ शीशियां बरामद की हैं। राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने साथ-साथ नशा प्रभावित इलाकों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चलाई जा रही है।
329 FIR दर्ज 453 तस्कर गिरफ़्तार
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह पुलिस ने 329 एफआईआर दर्ज करते 453 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके 8.4 किलो हेरोइन, 10 किलो अफ़ीम, 2 किलो गाँजा और 21 क्विंटल भुक्की बरामद करने के अलावा 10.46 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों पर की जा रही सभी जिलों की साप्ताहिक कारगुज़ारी की समीक्षा आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर सभी पुलिस जिलों की साप्ताहिक कारगुज़ारी की समीक्षा की जा रही है। नशा और ड्रग मनी की बरामदगी, केस दर्ज करने, नशों के तस्करों और भगौड़े अपराधियों की गिरफ़्तारियों के आधार पर तीन चोटी के जिलों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन तीनों सर्वोच्च जिलों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा। डीएसपी समेत छह पुलिस मुलाजिमों के विरुद्ध हो चुकी है कार्यवाही  डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव द्वारा वर्दी में किसी भी काली भेड़ को बर्दाश्त न करने के लिए पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही आईजीपी ने कहा कि गलत कार्यवाहियों में शामिल पाये जाने के उपरांत एक डीएसपी समेत छह ऐसे पुलिस मुलाजिमों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। ज़िक्रयोग्य है कि डीजीपी द्वारा सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सभी नामी नशा तस्करों को काबू करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की शिनाखत करके नशा तस्करों पर नकेल कसने के सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.