Uttarakhand: पथरी में जहरीला शराब पीने से 4 की मौत, आबकारी इंस्पेक्टर समेत 9 निलंबित
हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से शनिवार को चार ग्रामीणों की मौत हो गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर समेत कुल 9 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पथरी क्षेत्र की शिवगढ़ ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की ओर से बांटी गई जहरीली शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हुई है। मरने वाले फूलगढ़ और शिवगढ़ के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार शराब किन प्रत्याशियों ने बांटी थी, इसका पता लगाया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। बता दें 26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है। गांवों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की तरफ से कच्ची शराब बांटी जा रही है। शुक्रवार शाम भी कुछ प्रत्याशियों ने गांव के लोगों को शराब बांटी थी। शराब पीने के बाद ग्रामीण अपने घरों में जाकर सो गए। शराब पीने वालों को रात में खून की उल्टी होने लगी। जिसके बाद बीमार लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया।
एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने कहा कि शनिवार को चार लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। इनमें से शराब पीने से दो की ही मौत हुई है। एक की बीमारी और एक की आपसी मारपीट के कारण जान गई। एक और व्यक्ति की मौत की जानकारी नहीं है। शुक्रवार को हुई दो ग्रामीणों की मौत की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। एसएसपी ने बताया कि चारों लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके। इसलिए विसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.