Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां की ग्रेटर नोएडा पुलिस (greater Noida Police) ने अपहरण के 24 घंटे के भीतर 11 साल के बालक मुक्त कराया है। साथ ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अपहरणकर्ताओं (kidnappers) को गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार हैं। बच्चे को सकुशल उसके परिवार के सुपुर्द किया गया है।
30 लाख रुपये की मांगी फिरौती
जानकारी के मुताबिक फिरौती के लिए रविवार दोपहर ग्रेटर नोएडा से एक 11 वर्षीय बच्चे हर्ष का अपहरण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के पिता के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया, जिसमें उन्होंने ₹30 लाख की फिरौती मांगी। घबराए परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल मामले में कई टीमों को लगाया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के ठिकाने की जानकारी मिल गई।
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – Chandauli News: नई बनाने के लिए पुरानी दीवार को तोड़ रहे थे, तभी भरभराकर गिर गई, दबकर मरे तीन मजदूर
---विज्ञापन---
घेराबंद होने पर पुलिस पर कर दी फायरिंग
सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो आरोपियों को गोली लगी। जबकि दो अन्य बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने उनकी तलाश में टीमों को लगाया है। वहीं इस सफल कार्रवाई के लिए ग्रेटर नोएडा पुलिस की टीम को 25,000 रुपये की पुरस्कृत राशि का ऐलान किया गया है।
बच्चे को वापस पाकर खिल उठा परिवार
वहीं बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि आरोपियों ने मोटी फिरौती वसूलने के लिए बच्चे का अपहरण किया था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। बच्चे को महज कुछ ही घंटों में बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया। बच्चे को सकुशल देखकर परिवार की जान में जान आ गई।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(sweetchildbirth.com)