Lucknow News: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) पर प्रतिबंध (Ban) के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है। प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों (Superintendent of Police) को आज यानी शुक्रवार की नमाज के दौरान धर्मस्थलों के आसपास चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया, ताकि नमाज के दौरान किसी भी तरह का तनाव पैदा न हो।
बता दें कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर आतंकी फंडिंग से कथित संबंधों के लिए पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। PFI के अलावा सहयोगी संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (एआईआईसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (एनसीएचआरओ), नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।
देश भर से हुई हैं सैकड़ों गिरफ्तारियों
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कई राज्यों ने की थी। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। 22 सितंबर और 27 सितंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राज्यों की पुलिस ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी मारे थे। पहले दौर की छापेमारी में पीएफआई से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दूसरे दौर की छापेमारी में पीएफआई से जुड़े 247 लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया।
अभी पढ़ें– प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें