Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कुख्यात जिला-बदर अपराधी अनिल पेंदा एक गवाह को धमकाने के लिए कचहरी पहुंच गया। आरोप है कि गवाह को हत्या करने की धमकी दे डाली। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। अनिल पेंदा को उसके साथियों के साथ हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अनिल पेंदा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हत्या के एक मामले में चल रही है गवाही
घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। गाजियाबाद कोर्ट में हत्या का एक मामले विचाराधीन है। इस मामले में गवाही चल रही हैं। आरोप है कि इसी के तहत जिला-बदर बदमाश हिस्ट्रीशीटर अनिल पेंदा अपने दो साथियों के साथ पहुंच गया। उसने वकीलों के सामने ही हत्या के मामले में आए गवाह को हत्या करने की धमकी दे डाली। वहीं पास में खड़े किसी व्यक्ति ने धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी का वीडियो
वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने और पुलिस को जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने अनिल पेंदा को हिरासत में लिया है। गाजियाबाद के एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अनिल पेंदा को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।