Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पति की एक करतूत ने पत्नी को बदनाम कर दिया। पति ने फेसबुक पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के बाद पत्नी का नहाते हुए वीडियो अपलोड कर दिया। वहीं घटना की जानकारी होने पर पत्नी थाना पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसके बाद वीडियो को सोशल साइट से हटवाया। पति की यह हरकत इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
वीडियो को देख पत्नी के उड़े होश, पहुंची थाने
जानकारी के मुताबिक घटना फिरोजाबाद के थाना जसराना इलाके की है। आरोप है कि यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी का नहाते हुए वीडियो बना लिया। वीडियो एक माह पहले का बताया जा रहा है। इसके बाद सिरफिरे पति ने फेसबुक पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए पत्नी के इस अश्लील वीडियो को अपलोड कर दिया। वहीं इस मामले की जानकारी होने पत्नी के होश उड़ गए। उसने जमकर बवाल कर दिया।
---विज्ञापन---
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
महिला ने तत्काल थाना पुलिस को तहरीर देते हुए इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी पति को जैसे ही पता चला कि पत्नी ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है, वैसे ही उसने अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया, लेकिन पत्नी के पास उसका वह अश्लील वीडियो पहुंच चुका था। कुछ समय के लिए सोशल मीडियो पर डाला वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
---विज्ञापन---
सर्कस में काम करता है पति, सोशल मीडिया का है दीवाना
पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि पति फिरोजाबाद का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहता है। वह एक सर्कस में काम करता है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसे सोशल मीडिया का बेहद शौक है। ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही लगा रहता है। आरोपी और पीड़िता की तीन साल पहले लव मैरिज हुई थी। महिला फिलहाल अपनी मां के पास कासगंज जिले में रह रही है। महिला का आरोप है कि एक माह पहले पति ने दिल्ली से वीडियो कॉल की थी, तब वह नहा रही थी। यह वही वीडियो है।
(Diazepam)