TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bareilly: फंदे से लटका मिला युवक का शव, घरवाले बोले-प्रेम प्रसंग में हुई हत्या, अब सामने आए आपत्तिजनक फोटो

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। उसकी पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। परिवार वालों का आरोप है कि सुनील की कथित तौर पर प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की गई है। कहा कि इलाके में रहने वाली […]

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। उसकी पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। परिवार वालों का आरोप है कि सुनील की कथित तौर पर प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की गई है। कहा कि इलाके में रहने वाली दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग था। वारदात उसी समुदाय के लोगों ने की है।

आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फांसी से लटकाया

पीड़ित परिवार का दावा है कि सुनील की हत्या करके शव को पेड़ से लटकाया गया है, ताकि यह आत्महत्या प्रतीत हो। उन्होंने बताया कि इससे पहले लड़की के परिवार वालों ने धमकी दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी थी कि लड़का और लड़की अब कभी नहीं मिलेंगे। अब शनिवार का सुनील कुमार का शव एक पेड़ से लटका मिला है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा

पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने गांव के ही रहने वाले दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में फजल, यासीन, अबरार अहमद और सरफराज अहमद को नामजद किया गया है। एसपी ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील की मौत के बाद उसकी और लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

फोटो वायरल होते ही फिर से हो गया तनाव

इलाका पुलिस ने बताया कि गांव में तनाव की स्थिति है। इसे देखते हुए फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया। उन्होंने शव को सड़क पर रखाकर जाम लगा दिया। वहीं पुलिस अब छानबीन करने में जुट गई है कि फोटो वायरल करने के पीछे किसी की क्या मंशा हो सकती है। फिलहाल पुलिस और अधिकारी मामले पर नजर जमाए हुए हैं। सुनील के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को आत्महत्या साबित करने में जुटी थी।


Topics:

---विज्ञापन---