उत्तर प्रदेश आज न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के लिए एक नई मिसाल पेश कर रहा है. वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की उन नीतियों की सराहना की है, जो छोटे किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बना रही हैं. उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश बैंकशिप मॉडल' खेती-किसानी में बदलाव की एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी है जिसे दुनिया के अन्य देश भी अपना सकते हैं.
छोटे किसानों के लिए बड़ा बदलाव
'उत्तर प्रदेश बैंकशिप' पहल का मुख्य उद्देश्य है छोटे और सीमांत क्षेत्रों के किसानों को आर्थिक व तकनीकी रूप से मजबूत बनाना. इस मॉडल में किसानों को ऐसी व्यवस्थाएं दी गई हैं जिससे खराब मौसम कभी खराब जिंदगी में न बदले. यह पहल किसानों को गर्मी सहन करने वाले बीज, मिट्टी के अनुकूल उर्वरक, पुनर्जीवन तकनीकें और कुशल सिंचाई व्यवस्था प्रदान करती है. साथ ही, उन्हें बीमा और लचीला वित्तपोषण (Resilient Financing) जैसी सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि किसी विपरीत परिस्थिति में भी उनकी आमदनी पर असर न पड़े.
---विज्ञापन---
डिजिटल तकनीक बनी किसानों की नई साथी
इस योजना की सबसे बड़ी ताकत है डिजिटल तकनीक. अब किसानों के पास साधारण फोन पर ही ऐसे AI उपकरण मौजूद हैं जो सिर्फ एक तस्वीर से फसल की बीमारी का पता लगा लेते हैं और उन्हें उचित उर्वरक की सलाह देते हैं. ये टूल्स मौसम में बदलाव का संकेत भी पहले ही दे देते हैं जिससे किसान समय रहते अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के कदम उठा लेते हैं.
---विज्ञापन---
साथ ही, भुगतान और लेन-देन भी पूरी तरह सुरक्षित डिजिटल माध्यमों से होता है. इस प्रक्रिया से बनने वाला डेटा ट्रेल किसानों के लिए क्रेडिट हिस्ट्री तैयार करता है, जिससे उन्हें भविष्य में कम ब्याज पर लोन मिल जाता है.
वर्ल्ड बैंक ने बताया 'प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट'
अजय बंगा ने बताया कि उन्होंने भारत दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश में इस मॉडल को जमीन पर काम करते हुए देखा. उनके अनुसार, यह कोई सिद्धांत नहीं बल्कि 'Proof of Concept' है यानी इसका परिणाम जमीनी स्तर पर साबित हो चुका है. उन्होंने कहा कि अब इस मॉडल को दुनिया भर में फैलाने की जरूरत है ताकि छोटे किसानों को वैश्विक स्तर पर फायदा प्राप्त हो सके.
योगी सरकार की दूरदर्शी
योगी सरकार की दूरदर्शी नीतियों और डिजिटल नवाचारों ने उत्तर प्रदेश को कृषि परिवर्तन का केंद्र बना दिया है. वर्ल्ड बैंक द्वारा की गई सराहना इस बात का प्रमाण है कि यूपी का मॉडल अब दुनिया के लिए सीख का विषय बन चुका है.
वास्तव में, 'उत्तर प्रदेश बैंकशिप' यह साबित कर रहा है कि जब सरकार, व्यवसाय और तकनीक तीनों एक साथ होते हैं तो खेती सिर्फ पेशा नहीं बल्कि खुशहाली की पहचान भी बन सकती है.
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव: कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, अध्यक्ष राजेश राम को मिला कुटुम्बा से टिकट