Who is Pankaj Chaudhary: उत्तर प्रदेश BJP के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं. कल 14 दिसंबर को अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा और BJP सूत्रों के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष का नाम फाइनल भी हो चुका है, बस ऐलान करने की औपचारिकता बाकी है. वहीं अध्यक्ष के तौर पर पंकज चौधरी का नाम फाइनल होने की चर्चा है. पिछले कई दिन से इनके नाम की चर्चा बतौर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक चल रही है.
7 बार के सांसद हैं पंकज चौधरी
पंकज चौधरी BJP के वरिष्ठ नेता हैं और कुर्मी समुदाय से आते हैं. पंकज उत्तर प्रदेश के OBC समुदाय का प्रमुख चेहरा हैं, क्योंकि इनकी OBC समुदाय पर बहुत अच्छी पकड़ है. वे वर्तमान में केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री हैं और उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से 7 बार के सांसद भी हैं. वे 1991 में पहली बार सांसद बने थे और उसके बाद 1996, 1998, 2004, 2014, 2019 और 2024 का चुनाव जीतकर सांसद बने. 1999 और 2009 के चुनाव में उनकी हार हुई थी.
---विज्ञापन---
प्रधानमंत्री मोदी के करीबी पंकज
1989 में बतौर गोरखुपुर पार्षद राजनीति में एंट्री करने वाले पंकज चौधरी गोरखपुर के डिप्टी मेयर रह चुके हैं. वहीं पंकज प्रधानमंत्री मोदी के इतने करीबी भी हैं कि 2 साल पहले एक दौरे पर जब प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश तो आए थे तो उनके घर भी गए थे. वहीं पंकज दूसरी बार केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री की भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले वे साल 2021 में भी केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री रह चुके हैं. इस तरह वे 2 बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम कर चुके हैं.
---विज्ञापन---
पंकज की मां रह चुकीं राजनीति में
पंकज चौधरी का फैमिली ब्रैकग्राउंड भी राजनीतिक है. उनके पिता भगवती प्रसाद चौधरी उत्तर प्रदेश के बड़े जमींदारों में से एक थे. उनकी मां उज्ज्वला चौधरी महाराजगंज की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. पंकज की पत्नी भाग्यश्री चौधरी समाजसेवी हैं और उनके 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं. वहीं पंकज चौधरी आयुर्वेदिक ऑयल 'राहत रूह' कंपनी के मालिक भी हैं.