Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हुआ है। तीन मंजिला मकान देखते ही देखते धराशायी हो गया। एक सेकेंड में ही मकान ने समाधि ले ली।
आसपास खड़े लोग बस चीखते ही रह गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई है। सूचना पर प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि यहां बगल में एक बेसमेंट की खुदाई हो रही थी।
गाजियाबाद के गरिमा गार्डन की घटना
जानकारी के मुताबिक घटना गाजियाबाद के टीलामोड़ क्षेत्र स्थित गरिमा गार्डन की है। यहां एक तीन मंजिला मकान काफी जर्जर हालत में था। बुधवार को दिन में मकान की हालत को देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने बताया कि मकान के पास में प्लॉट में बेसमेंट की खुदाई हो रही थी।
लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। धीरे-धीरे मकान दरकने लगा था। लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने उस मकान समेत आसपास के मकानों को भी खाली कर दिए। सभी लोग मकान से थोड़ा दूर एक सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए।
एक सेकेंड में जमींदोज हो गया मकान
वहां खड़े लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। सामने आए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक गली में खड़े हैं। मोबाइल के कैमरे को एक मकान पर सेट कर रखा है। पहले कोई हलचल नहीं होती है, लेकिन वीडियो के आखिर में दिखता है कि गली में आखिरी वाला मकान एक सेकेंड में ही भराभराकर साइड में गिर जाता है। लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है।