Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले से एक वीडियो सामने आया है। यहां एक पार्षद के बेटे ने अपनी दोनाली बंदूक से हवा में हर्ष फायरिंग कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस युवक के खिलाप कार्रवाई की है। घटना कुछ दिन पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है।
वीडियो हुआ था वायरल
जानकारी के मुताबिक घटना आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित नरीपुरा की है। यहां की पार्षद सीमा देवी हैं। आरोप है कि उनके बेटे का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। थाना पुलिस ने अपनी ओर से युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट दी है।
[videopress F3brlWuS]
थाना प्रभारी ने बताई ये बात
शाहगंज इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवक दोनाली बंदूक से हवाई फायरिंग करते हुए दिख रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू की। सामने आया है कि फायरिंग करने वाला युवक पार्षद सीमा देवी का बेटा विशाल चंचल है।
रिश्तेदार की है दोनाली बंदूक
जांच में सामने आया है कि दोनाली बंदूक का लाइसेंस पवन कुमार के नाम पर है। वह युवक का रिश्तेदार है। पुलिस ने विशाल और पवन कुमार दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपी पक्ष की ओर से कहा गया है कि वीडियो काफी पुराना है। पुलिस ने अब शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।