Viral Video: उत्तर प्रदेश (UP News) के नोएडा (Noida) में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Greater Noida Expressway) पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दो युवकों ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक्सप्रेसवे पर एडवांट बिल्डिंग के पास हुई घटना
जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एडवांट बिल्डिंग के पास का है। यहां एक कार (SX4) में सवार होकर दो युवक कहीं जा रहे थे। इसी कार में अचानक आग लग गई। बताया गया है कि कार की स्पीड काफी कम थी, इसलिए दोनों युवक चलती कार से ही कूद गए। कुछ दूरी पर कार भी रुक गई।
दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची
कार के रुकते ही आग तेजी से भड़क गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। साथ ही पुलिस ने एक क्रेन के माध्यम से कार के सड़क के किनारे किया।
कार में आग लगने का ये था कारण
नोएडा के सीएफओ की ओर से बताया गया है कि घटना के बाद मार्ग पर ट्रैफिक रुक गया था। हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए वाहनों को निकालना शुरू किया। दमकल अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-