Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में जनता दरबार लगाया। इस दौरान यहां पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना। वहीं अपनी मां के साथ आए एक बच्चे को सीएम योगी ने अपने हाथों से चॉकलेट खिलाया। सीएम योगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गोरखपुर में सीएम ने लगाया जनता दरबार
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी गोरखपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने यहां जनता दरबार लगाया। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जनसुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा मामले जमीनों से जुड़े आए। सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके तत्काल समाधान के निर्देश दिए। साथ ही अन्य मामलों में भी सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए।
सोशल मीडिया पर आया वीडियो
इस दौरान एक फरियादी महिला भी पहुंची थी। महिला के साथ उसका मासूम बच्चा भी आया था। उसे देख कर सीएम योगी मुस्कराए। उन्होंने बच्चे से बातें कीं। इसके बाद सीएम ने बच्चे को एक चॉकलेट दिया। बच्चा काफी छोटा था। इस कारण सीएम ने रैपर खोलकर उसे अपने हाथों से उसे चॉकलेट खिलाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-