Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में हाईटेंशन लाइन का तार गिर जाने से बाइक सवार युवक, उसकी बेटी और भतीजी जिंदा जल गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि शिवराज निषाद दोनों बच्चों को बैठाकर नहर के पास से मुड़े इस दौरान हाईटेंशन का लाइन का तार टूटकर सीधा उनके ऊपर गिरता है। जिससे तीनों की जलकर मौत हो जाती है।
इस दौरान एक अन्य बाइक सवार बाइक लेकर निकल जाता है, लेकिन वे वहीं बाइक समेत गिर जाते हैं। उनके गिरते ही बाइक में आग लग जाती है। बता दें कि हादसा सोनबरसा बाजार के पास हुआ। आसपास के लोग बचाने की कोशिश करते, इससे पहले ही तीनों जल चुके थे। बाइक की पूरी तरह जल गई थी। वहीं आसपास के लोगों ने बताया हाईटेंशन लाइन पर बंदर कूद गया था, जिसकी वजह से लाइन टूट गई और नीचे से गुजर रहे शिवराज पर गिर गई।
सब्जी लेकर घर लौट रहा था युवक
युवक के परिजनों के अनुसार शिवराज निषाद रविवार दोपहर को अपनी 2 साल की बेटी अदिति और 9 साल की भतीजी अनु के साथ बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। बाजार वाली रोड से वे जैसे ही नहर रोड पर मुड़े थे कि हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया। तीनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः संभल के बाद मुरादाबाद: गौरीशंकर मंदिर की खुदाई में मिला शिवलिंग, 1980 से था बंद
ग्रामीणों ने शव रखकर हंगामा किया
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर हंगामा किया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स के अफसर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तार गिरने के 10 मिनट बाद लाइट काटी गई। जबकि हादसे के तुरंत बाद बिजली विभाग को फोन किया गया था, लेकिन बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया। हालांकि चौरीचौरा विधायक के समझाने और मुआवजे की बात बताने पर ग्रामीण शांत हुए। फिलहाल नगर निगम ने विभागीय जांच कमेटी बनाई है। ताकि घटना की जिम्मेदारी तय की जा सके।
ये भी पढ़ेंः ‘कानून सबके लिए समान, बेहतर होता अगर…,’ अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर क्या बोले पवन कल्याण?