TrendingIND vs ENGAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

उत्तराखंड के गठन के बाद पहली बार सीमांत गांव नीती माणा में 10 जुलाई को होगा मतदान

Uttarakhand Election News: बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव/बाई इलेक्शन के दौरान ग्रामीण वासी अपने मताधिकार का पहली बार इस्तेमाल करेंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jun 25, 2024 20:57
Share :
Image Credit: Freepik

Uttarakhand Election News (अमित रतूड़ी ): गढ़वाल के बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज सीमांत-नीती घाटी के सबसे दूरस्थ मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली बार सीमांत नीती-माणा घाटी के 3838 माइग्रेट मतदाता अपने मूल गांव में ही मतदान करेंगे। इन दिनों गर्मी में नीती-माणा घाटी के लोग अपने मूल गांव में रह रहे है। इसी के मध्यनजर प्रशासन ने नीती-माणा घाटी में 9 पोलिंग बूथ बनाए हैं, जिसमें मलारी, गमशाली, जेलम, कैलाशपुर, द्रोणागिरि, कोषा, जुम्मा, नीती और माणा शामिल हैं।

अधिकारी ने लिया जायजा 

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने नीती घाटी के पोलिंग बूथ नीती, मलारी, गमशाली का इंस्पेक्शन कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पोलिंग बूथों पर मरम्मत से लेकर पेंट के साथ-साथ पानी की व्यवस्था, शौचालय, विद्युत, रैंप एवं मतदाताओं के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं को 30 जून तक दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर प्रारूप के अनुसार आवश्यक जानकारी अंकित की जाए। वोटर स्लिप का शत प्रतिशत वितरण करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें। पोलिंग पार्टियों और मतदाताओं के लिए बूथों पर उचित प्रबंध किए जाए।

गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग एवं दिव्यांग का विशेष ख्याल 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथों पर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर वहां के ग्रामीणों से मिलकर उप निर्वाचन की जानकारी दी। आने वाले 10 जुलाई को पोलिंग बूथ पर अपने मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। मतदेय स्थल 57-माणा में 824 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें 409 पुरुष और 415 महिला मतदाता है। जबकि मतदेय स्थल 58-नीती में 220 मतदाता है, जिसमें 119 पुरुष और 105 महिला मतदाता है। मतदेय स्थल 59-गमशाली में 838 मतदाता है, जिसमें 414 पुरुष और 424 महिला मतदाता है।

मतदेय स्थल 60-कैलाशपुर में 210 मतदाता है, जिसमें 105 पुरुष और 105 महिला मतदाता है। 61-जेलम में 394 मतदाता है, जिसमें 206 पुरुष और 188 महिला मतदाता है। 62-कोषा में 243 मतदाता है, जिसमें 134 पुरुष और 109 महिला मतदाता है। 63-जुम्मा में 142 मतदाता है, जिसमें 72 पुरुष और 70 महिला मतदाता है। 64-द्रोणागिरि में 368 मतदाता है, जिसमें 191 पुरुष और 177 महिला मतदाता है। मतदेय स्थल 65-मलारी में 599 मतदाता है, जिसमें 309 पुरुष और 290 महिला मतदाता है। इस प्रकार सीमांत नीती माणा घाटी के इन नौ मतदेय स्थलों पर 3838 मतदाता पंजीकृत है, जो पहली बार अपने मूल गांव में ही मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें-  ब्यूटी पार्लर में सज रही दुल्हन की गोली मारकर हत्या, 31 सेकंड के CCTV से रिवील हुआ ‘कातिल’

 

First published on: Jun 25, 2024 08:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version